बजट से रियल एस्टेट को उम्मीद
मोदी के वित्त मंत्री अरुण जेटली से रियल एस्टेट सेक्टर को बहुत उम्मीद है
लिहाजा इस सेक्टर अपनी नजर बजट पर गढ़ाए हुए है
बजट नजदीक है ऐेसे में उम्मीदों के बुलबुले उठना लाजमी है, इस बजट से रियल एस्टेट सेक्टर को खास उम्मीद है, क्योंकि ये वो सेक्टर है जहां लंबे अरसे से धंधा काफी मंदा चल रहा है. घटती बिक्री और लंबे क्लियरेंस प्रोसेस से परेशान रियल एस्टेट सेक्टर इस साल अरूण जेटली से इंडस्ट्री में नई जान फूंकने के लिए बूस्टर डोज की उम्मीद कर रही है. फिलहाल रियल एस्टेट सेक्टर के सामने दो बडी समस्याएं हैं ठप्प डिमांड और नकदी की तंगी. आनेवाले बजट में डेवलपर इसी का समाधान होते देखना चाहते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई अहम मांग मोदी के मंत्री अरुण जेटली से डेवलेपर्स कर रहे हैं.
डेवलपर्स की मांग
सबसे बड़ी मांग पूरे सेक्टर के लिए इंडस्ट्री स्टेटस की है, जिससे डेवलपर को लंबे समय के लिए और सस्ता कर्ज मिल सके
तेज अप्रूवल के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस
बजट में जीएसटी को लेकर सफाई लाने की जरूरत है
रिटेल में एफडीआई पर जल्द हो फैसला
रियल एस्टेट सेक्टर में विदेशी निवेश, इस सेक्टर की जरूरतो को पूरा करने के लिए सिर्फ घरेलू फंडिंग से बात नहीं बन सकती है
मांग ये भी है कि बजट में इस सेक्टर की लागत को कम करने को लेकर कदम उठाये जाए. रियल एस्टेट सेक्टर की लागत कम होने से घरों की कीमत कम होगी जिसका सीधा फायदा खरीदार को मिलेगा. सस्ते घर का सपना और हर किसी को आशियाना नसीब हो ये इरादा मोदी सरकार का भी है लेकिन सपने हकीकत में बदले इसके लिये पहल की जरूरत है जो इस बार बजट में होगी या नहीं इस पर पूरा रियल इस्टेट सेक्टर नजर गढ़ाएं है.
अरुण जेटली से उम्मीद तो आम आदमी को भी है कि उनके सिर पर छत कब होगा
उम्मीद की वजह भी खुद मोदी सरकार ही है
खरीदारों की उम्मीद
2022 तक सबके घर के सपने को पूरा करने के लिए टैक्स में रियायत दी जाये
आयकर छूट की सीमा 1.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख कर दिया जाए
बैंक से लोन लेने पर ब्याज दरें कम हो
अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में फ्लैट की खरीदारी पर से सर्विस टैक्स हटाया जाय साथ ही
पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सरकार ठोस कदम
मोदी सरकार को सत्ता में आए एक साल हो चुके हैं
लोग अब इंतजार रिजल्ट कर रहे हैं
इस बजट के बड़े ऐलान !
स्मार्ट सिटी को लेकर नए ऐलान संभव
बजट में अफोर्डेबल हाउसिंग को मिल सकता है बढ़ावा
रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट पर सफाई आने की उम्मीद
होमलोन पर टैक्स छूट बढ़ने की संभावना
मेक इन इंडिया को मजबूत बनाने के ठोस फैसले
No comments:
Post a Comment