Tuesday, 27 December 2011

FLASH BACK 2011_MARCH-APRIL

NATIONAL POLITICAL
गोधरा कांड में 11 को फांसी, 20 को उम्रकैद
अहमदाबाद स्पेशल कोर्ट ने गोधरा कांड के 31 दोषियों में से 11 को फांसी की सजा सुनाई...बाकी 20 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई...आरोपियों को फांसी की सजा का फैसला देते वक्त कोर्ट ने बचाव पक्ष की उस दलील को नहीं माना, जिसमें कहा गया था कि पेट्रोल बाहर से फेंका गया।
पामोलीन मामला बना गले की हड्डी
सुप्रीम कोर्ट ने पी. जे. थॉमस की नियुक्ति रद्द कर दी....इसके बाद वो पहले ऐसे केंद्रीय सर्तकता आयुक्त बन गए हैं, जिनके खिलाफ कोर्ट ने ऐसा कदम उठाया है। केरल का पामोलीन आयात मामला पिछले दो दशकों से उनके लिए गले की हड्डी बना हुआ था...देश के 14वें सीवीसी थॉमस को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने 7 सितंबर, 2010 को विवादास्पद परिस्थितियों में इस पद पर नियुक्त किया था।
हसन अली पर शिकंजा कसा
ब्लैक मनी मसले पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त रवैये के बाद सरकारी जांच एजेंसियां हरकत में आ गई...ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने हसन अली खान को समन भेजे....ईडी ने सभी एयरपोर्टों को लुकआउट सर्कुलर भेजे हैं ताकि अली देश छोड़कर भागने न पाए। हसन अली पर विदेशी बैंकों में ब्लैक मनी रखने और टैक्स चोरी करने का आरोप है।
वरुण ने लिए 7 फेरे, नहीं पहुंचे भाई-बहन
बीजेपी नेता और गांधी-नेहरू परिवार के लाडले वरुण गांधी की शादी उनकी गर्लफ्रेंड यामिनी रॉय के साथ वाराणसी में हुई। इस मौके पर सबकी नजरें वरुण की ताई सोनिया गांधी के परिवार से कौन-कौन शामिल होगा पर लगी हुई थी, पर सोनिया गांधी के परिवार से इस शादी में कोई भी शरीक नहीं हुआ।
हसन अली को जमानत, ईडी को मिली फटकार
मनी लॉन्ड्रिंग और कर चोरी के मामले में स्थानीय अदालत ने हसन अली को जमानत दे दी। कोर्ट ने हसन अली को पूछताछ के लिए 14 दिन के लिए रिमांड पर लेने की ईडी की अर्जी को खारिज कर दिया।
जीएसटी के मसौदे को कैबिनेट की मंजूरी
देश भर में समान वस्तु और सेवा कर लागू करने के लिए संविधान संशोधन विधेयक के मसौदे को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में विधेयक संसद में रखने को हरी झंडी दे दी गई। केंद्र और राज्य सरकारों के बीच मतभेद के कारण जीएसटी लागू करने का मामला दो बार टल चुका था
विकिलीक्स खुलासे पर संसद में जमकर हंगामा
विश्वास मत हासिल करने के लिए 2008 में कथित तौर पर कुछ सांसदों को घूस देने के विकिलीक्स के खुलासे के बाद पहली बार संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ। लोकसभा में विपक्षी दलों का कहना था कि अब प्रधानमंत्री सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं इसलिए उन्हें फौरन पद छोड़ देना चाहिए।
होली के रंगों से सराबोर हुई आमची मुंबई
पूरे देश में होली का त्योहार मनाया गया...रंगों के पर्व होली पर जमकर हुल्लड़बाजी देखी गई...इस दौरान लोगों के समूह ढोल बजाते हुए और होली गीत गाते हुए एक दूसरे को गले लगकर बधाई देने में व्यस्त रहे
शुंगलू कमिटी ने खोली कलमाडी की पोल
सुरेश कलमाडी को एक और झटका देते हुए शुंगलू समिति ने उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के लिए नाममात्र की जवाबदेह और पारदर्शी आयोजन समिति के गठन के लिए आड़े हाथों लिया है। समिति ने शुक्रवार को सार्वजनिक की गई 103 पेजों की अपनी छठी रिपोर्ट में कहा कि आयोजन समिति के प्रमुख का पद पाने और समिति पर प्रशासनिक नियंत्रण पाने के लिए कलमाडी के आधिकारिक दस्तावेजों में बदलाव पाए गए।
सांई बाबा की तबीयत बिगड़ी
सत्य सांई बाबा की तबीयत बिगड़ने से उनके लाखों भक्तगण परेशान हुए। फेफड़ों और सीने में परेशानी के कारण 28 मार्च से अस्पताल में भर्ती सांई बाबा को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर थी
पीएसी में टाटा-राडिया की पेशी
टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितता की जांच कर रही संसद की लोक लेखा समिति ने रतन टाटा और नीरा राडिया से पूछताछ की। समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने बताया कि उद्योगपति टाटा ने जहां टैप किए गए फोन में अपनी आवाज होने की बात स्वीकार की, वहीं कॉरपोरेट लॉबीस्ट का सवालों को लेकर रुख टालमटोल वाला रहा।
यूपी में बीजेपी युवा मोर्चा के 400 कार्यकर्ता अरेस्ट
यूपी की खराब कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ विधानभवन का घेराव करने जा रहे बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 400 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। चारबाग स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में जमा हुए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने संबोधित किया। बाद में कार्यकर्ताओं ने विधानभवन की तरफ मार्च शुरू कर दिया
जंतर-मंतर पर अन्ना की हुंकार
देश में गहरी जड़ें जमा चुके भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जन लोकपाल बिल लाने की मांग करते हुए अन्ना हजारे ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। जंतर - मंतर पर सामाजिक कार्यकर्ता हजारे को सपोर्ट करने हजारों लोग जुटे। अन्ना ने उम्मीद की कि 3-4 दिनों में सरकार बाज आएगी
करप्शन के खिलाफ बीजेपी का देशव्यापी अभियान शुरू
घोटालों और काले धन को लेकर यूपीए सरकार को घेरने के इरादे से बीजेपी ने 70 दिन का राष्ट्रव्यापी जनसंघर्ष अभियान शुरू किया। लेकिन इस अभियान में उन पांच राज्यों को शामिल नहीं किया गया, जहां विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। अभियान की शुरुआत दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से हुई
अन्ना के लोगों ने उमा और चौटाला को मौके से भगाया
करप्शन के खिलाफ लंबी लड़ाई छेड़ने वाले और जन लोकपाल बिल की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे अन्ना हजारे के समर्थकों ने उमा भारती और ओमप्रकाश चौटाला को मौके पर नहीं जाने दिया। दोनों नेता करप्शन के खिलाफ अन्ना की इस मुहिम को अपना समर्थन देने के घोषित मकसद से वहां पहुंचे थे। लेकिन अन्ना पहले ही एलान कर चुके थे कि अब वह किसी भी पार्टी के नेताओं को अपने मंच पर नहीं आने देंगे।
जेल में कैद हसन अली
पुणे के कारोबारी हसन अली खान को ऑर्थर रोड जेल के अंडाकार सेल में रखा गया । हसन अली पर टैक्स चोरी का आरोप है। सूत्रों के मुताहिक खान को अंडाकार सेल में रखा गया, क्योंकि उसने कोलकाता के कारोबारी काशीनाथ तपुरिया से अपनी जान को खतरा होने का दावा किया ।
माया कैबिनेट के दो मंत्रियों ने दिए इस्तीफे
उत्तर प्रदेश के परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्र ने अपने विभाग में वित्तीय धांधली सामने आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इन दोनों ने सीएमओ बी पी सिंह हत्याकांड की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री मायावती को अपना इस्तीफा सौंप दिया। मुख्यमंत्री ने त्यागपत्र राज्यपाल बी एल जोशी के पास भेज दिए
इलियास कश्मीरी के सिर पर 22 करोड़ का इनाम
'नए बिन लादेन' के रूप में जाने जाने वाले आतंकवादी और मुंबई हमलों के अहम संदिग्ध मोहम्मद इलियास कश्मीरी की सूचना देने पर अमेरिका ने 50 लाख डॉलर  का इनाम घोषित किया । विदेश मंत्रालय ने बताया कि कश्मीरी आतंकवादी संगठन हूजी का कमांडर है, जो अल कायदा से जुड़ा गुट है और इस गुट ने भारत और पाकिस्तान में कई बार हमले किए हैं।
97 घंटे बाद अन्ना हजारे ने तोड़ा अनशन
आखिरकार अपने ९७ घंटे के लंबे अनशन के बाद अन्ना ने अपना अनशन तोड़ा ...दिल्ली समेत पूरे देश में अन्ना समर्थकों में खुशी छा गई....खुशी का आलम ये था कि हर जगह दीवाली जैसा माहौल बन गया...अन्ना की जीत की खुशी में उनके गांव रालेगण में भी जश्न मनाया गया...
MNS फिर उतरी सड़कों पर
राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अब मुंबई और ठाणे में पानीपुरी के ठेले लगाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया । मुंबई और ठाणे में जगह-जगह पानीपुरी वालों के ठेले तोड़े गए , उनके सामान फेंके गए और उन्हें मारा-पीटा गया।
15 अगस्त तक बिल पास नहीं हुआ तो आंदोलनः अन्ना
अन्ना हजारे ने एक बार फिर अपने रुख को कड़ा करते हुए कहा कि जन लोकपाल बिल पारित करने की समय सीमा अब भी 15 अगस्त ही है और अगर उस तारीख तक जन लोकपाल बिल संसद से पारित नहीं कर दिया गया तो वह फिर से आंदोलन शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जनता की इच्छा का सम्मान करते हुए सभी पार्टियां मिल कर इसे पारित कर देंगी।
फर्जी है ये सीडी: प्रशांत भूषण
अपने पिता शांति भूषण की हाल में आई विवादास्पद सीडी को प्रशांत भूषण ने फर्जी करार दिया है। प्रशांत भूषण ने दो फॉरेंसिक लैब की रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि सीडी में कम से कम 6 जगह छेड़छाड़ की गई । उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात भी कही ।
सर्कस में बच्चों के काम पर लगा बैन
सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों के सर्कस में काम करने पर बैन लगा दिया। अदालत ने केंद्र सरकार को सर्कस में काम करने वाले बच्चों को वहां से हटाने और उनके लिए पुनर्वास कार्यक्रम बनाने का निर्देश दिया है। जस्टिस दलवीर भंडारी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा, 'बच्चों के मूल अधिकारों की सुरक्षा के मद्देनजर यह जरूरी है कि सरकार इस क्षेत्र में उनके काम करने पर प्रतिबंध लगाने वाली अधिसूचना जारी करे।'
सत्य सांई का देहावसान
न दवा का असर हुआ और न दुआ का और न ही हो सका कोई चमत्‍कार.... सत्‍य साईं बाबा का सामना भी अंतिम सच से हो गया 24 अप्रेल सुबह 7.40 बजे उनका देहावसान हो गया एक महीने पहले बाबा को पुट्टापर्थी के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था शुरू में बताया गया कि उन्‍हें निमोनिया हुआ था। उसके बाद से बीच में कभी उनकी हालत में थोड़ी सुधार की खबर आती, फिर स्थिति बिगड़ती रही

DELHI HARYANA
भारत की सबसे महंगी ढाई सौ करोड़ की शादी
देश की सबसे महंगी शादी में बराती तो बराती भगवान को भी दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया गया। हरियाणा के पूर्व विधायक सुखबीर सिंह जौनपुरिया की बेटी योगिता और दिल्ली के कांग्रेसी नेता कंवर सिंह तंवर के बेटे ललित तंवर की शादी जिसने भी देखी उसके मुंह से सिर्फ वाह निकला। करीब 250 करोड़ की इस शादी में दूल्हे का टीका ढाई करोड़ का किया गया और परिवार के 18 सदस्यों का टीका 1-1 करोड़ से किया गया। शादी में शरीक हुए करीब 2 हजार बारातियों को 30-30 ग्राम के चांदी के बिस्कुट और एक-एक सफारी सूट दिए गए
यूपी-हरियाणा के बीच सीमा विवाद पर बनी सहमति
करीब एक दशक से हरियाणा और यूपी के बीच चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों प्रदेशों की तरफ से कवायद तेज कर दी गई है। दोनों सरकारों ने फैसला किया है कि यमुना नदी में भूमि के कटान के बाद जमीन जिस प्रदेश में निकलेगी उसी प्रदेश के किसानों को जमीन का पट्टा मिलेगा।
साउथ दिल्ली में डीयू की स्टूडेंट का मर्डर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सुबह साउथ दिल्ली में सरेआम गोली मारकर दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा का मर्डर कर दिया गया....हत्या भीड़ भरे फुटओवर ब्रिज पर हुई....बताया गया है कि हत्या का आरोपी राधिका तंवर नाम की इस छात्रा का महीनों से पीछा कर रहा था। राधिका इससे परेशान थी। मुलजिम खुद का रिजेक्शन स्वीकार नहीं कर पा रहा था। जिसके बाद बदला लेने के मकसद से उसने इस वारदात को अंजाम दी।
सीलिंग-तोड़फोड़ पर लगी रोक
केंद्र सरकार ने एमसीडी द्वारा करी जा रही तोड़फोड़ पर एक साल तक के लिए रोक लगा दिया... सरकार ने कहा कि वो इस संबंध में स्पेशल बिल ला रही है, जिसके कारण ये रोक लगाई गई है... निर्देश में कहा गया है कि यूपीए सरकार दिल्ली स्पेशल लॉ एक्ट को एक साल के लिए और बढ़ाने जा रही है जिससे 31 दिसंबर 2011 तक कई इलाकों में सीलिंग और तोड़फोड़ पर रोक रहेगी।
130 मीटर एक्सप्रेस-वे पर किसानों का अड़ंगा
नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक बनाए जा रहे 130 मीटर चौड़े एक्सप्रेस-वे के निर्माण में किसानों ने अड़ंगा लगा दिया । खौदना खुर्द गांव के किसानों ने मांग की कि उन्हें 10 प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए।
दिल्ली में 500 झुग्गियां जलकर राख
उत्तरी दिल्ली में रिठाला मेट्रो स्टेशन के निकट मंगलवार तड़के झुग्गियों में भीषण आग लगने से 500 से ज्यादा झुग्गियां जलकर नष्ट हो गईं। रिठाला मेट्रो स्टेशन के नजदीक झुग्गियों में देर रात आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की लगभग 22 गाड़ियों को भेजा गया था और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया।''
सेक्स रेश्यो के आंकड़ों से हरियाणा की नींद उड़ी
जनगणना के नए आंकड़ों ने हरियाणा सरकार को चिंता में डाल दिया और वो अपनी संबंधित नीतियों की नई सिरे से समीक्षा करने पर मजबूर हो गई । हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि उन सभी नीतियों की समीक्षा की जाएगी, जिसके वांछित परिणाम नहीं आए ।
आईएनएलडी का फरीदाबाद बंद का ऐलान
हरियाणा में कलेक्टर रेट के विरोध में काफी दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा था। प्रॉपर्टी डीलरों , सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक दल लगातार इसे वापस लेने की मांग लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे। अब राजनीतिक दलों ने प्रदर्शन को बड़ा करने का मन बना लिया । ईएनएलडी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने 11 अप्रैल को फरीदाबाद बंद रखने का ऐलान किया।
एसजीपीसी चुनाव के लिए पार्टियों का रजिस्ट्रेशन शुरू
गुरुद्वारा चुनाव आयोग ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के चुनाव के लिए विभिन्न पार्टियों के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू कर दिया गया। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिह्न की सूची जारी की गई । रजिस्ट्रेशन कराने वाली पार्टियों को इस सूची में दर्ज चुनाव चिह्न ही अलाट किए गए ।
INTERNATIONAL
यमन में सरकार का विरोध उफान पर
यमन की राजधानी सना में सरकार विरोधियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया दूसरी तरफ राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह ने अरब जगत में विरोध की लहर के पीछे इस्त्राइल और अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया
ब्राजील में कार्निवल समारोह के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में 150 मरे
ब्राजील में प्रसिद्ध त्योहार कार्निवल के दौरान देशभर में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 150 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक लोग घायल हो गए। देश में कुल 1 हजार 46 दुर्घटनाएं हुईं....  
भूकंप के बाद जापान में सूनामी से भारी तबाही
पूर्वोत्तर जापान में 8.9 की तीव्रता वाले जबर्दस्त भूकंप के बाद सूनामी के चलते काफी नुकसान है। भूकंप के चलते जहां कई मकानों में आग लग गई , वही सूनामी की लहरें तटीय इलाकों में कई मकानों , कारों और पोतों को अपने साथ बहा कर ले गईं। हजारों लोगों की मौत हो गई....
जापान के न्यूक्लियर प्लांट में ब्लास्ट
जापान में 140 सालों के इतिहास के सबसे भयानक भूकंप और विनाशकारी सूनामी के बाद फुकुशिमा डायची न्यूक्लियर प्लांट में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के कारण रेडिएशन से उपजे खतरे ने पूरे देश को आशंकाओं के सागर में डाल दिया है। भूकंप और सूनामी के बाद फुकुशिमा प्लांट की यूनिट एक में सामान्य से सैकड़ों गुना ज्यादा रेडिएशन हो रहा था
आइवरी कोस्ट में 'गृहयुद्ध', सैकड़ों मरे
आइवरी कोस्ट के दो राष्ट्रपतियों के बीच तनातनी के कारण देश में भयानक लड़ाई छिड़ गई । अबिदजान शहर में अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राष्ट्रपति अलासान उआतरा के वफादारों और तत्कालीन राष्ट्रपति लॉरांग बैग्बो के समर्थकों के बीच हिंसक संघर्ष शुरु हुआ। सांप्रदायिक हिंसा में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हुई
तुर्की में अल कायदा के 41 आतंकवादी गिरफ्तार
तुर्की की सुरक्षा सेनाओं ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए इंटरनैशनल आतंकवादी संगठन अल कायदा के 41 सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आतंकवादियों में एक विद्रोही नेता भी शामिल थाये गिरफ्तारी देश भर के 50 स्थानों पर छापेमारी के दौरान सम्भव हो सकी। जिन स्थानों पर छापे मारे गए उनमें इस्तांबुल, सेनलेर और कारटाल जिले शामिल हैं।
'सुपरबग' रिसर्च में WHO की भारत को मदद
विश्व स्वास्थय संगठन ने बैक्ट्रीया 'सुपरबग' को लेकर रिसर्च में भारत की मदद करने के संकेत दिए । डब्ल्यूएचओ ने कहा, 'डब्ल्यूएचओ 'सुपरबग' को लेकर रिसर्च में भारत सरकार की सहायता करेगा।' उन्होंने बताया, 'कोई भी शख्स ब्रिटिश स्वास्थ्य पत्रिका 'लेंसेट' के दावों का विरोध नहीं कर रहा है लेकिन वो विज्ञान का विज्ञान के जरिए ही जवाब देंगे।'
पाकिस्तान ने 89 भारतीय कैदियों को रिहा किया
भूलवश सीमा लांघने के कारण भारत और पाकिस्तान की जेलों में बंद कैदियों की रिहाई प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान ने 89 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया। रिहा किए गए ये कैदी सीमावर्ती शहर लाहौर की ओर ले जाए गए, जहां से उन्होंने भारतीय सीमा में प्रवेश किया
SPORTS
आयरलैंड ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया
क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में भारी उलट फेर करते हुए आयरलैंड ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड बने जिसकी कल्पना कभी किसी ने नहीं की होगी। मैच में केविन ओ' ब्रायन ने आईसीसी वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाकर आयरलैंड टीम को ग्रुप-बी के मुकाबले में अपने पड़ोसी इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इंग्लैंड के 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने 5 गेंद बाकी रहते ही 3 विकेट से हरा दिया।
भारत ने आयरलैंड को 5 विकेट से हराया
भारतीय क्रिकेट टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप-2011 के ग्रुप-बी मुकाबले में आयरलैंड को 5 विकेट से हरा दिया....मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए युवराज ने पांच विकेट लिए...इस जीत ने ग्रुप-बी की तालिका में भारत को सबसे ऊपर पहुंचा दिया
भारत ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया
फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत ने नीदरलैंड को आसानी से हरा दिया। हालांकि भारत को उतनी बड़ी जीत नहीं मिल पाई जितनी बड़ी जीत की उम्मीद फैंस कर रहे थे । इस जीत के साथ ही भारत का क्वॉर्टर फाइनल में जाना तय हो गया है।
साउथ अफ्रीका ने इंडिया को 3 विकेट से हराया
डेल स्टेन की कहर बरपाती बोलिंग और आखिरी ओवर में पुछल्लों के आतिशी बैटिंग के दम पर साउथ अफ्रीका ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया....इसके साथ ही ग्रुप ' बी ' मैच में वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश की संभावना बढ़ा ली...साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवर में 13 रन बना कर जीत दर्ज की
साइना ने स्विस ओपन का खिताब जीता
भारतीय बैडमिंटन की सनसनी साइना नेहवाल ने स्विट्जरलैंड में कोरियाई जी हयून सुंग को सीधे गेम में हराकर स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड ट्रॉफी जीती। ये उनका इस साल का पहला खिताब था.... दूसरी वरीयता प्राप्त साइना ने जी हयून को 43 मिनट में 2।-13, 2।-14 से परास्त करके खिताब जीतने के अपने अभियान की शुरुआत की
भारत की वेस्ट इंडीज पर धमाकेदार जीत
युवराज सिंह 113 रन की शानदार सेंचुरी की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को 80 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके साथ ही भारत क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया....जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना था
सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
युवराज सिंह और सुरेश रैना की शानदार बैटिंग के बदौलत टीम इंडिया ने दबाव के क्षणों में बेजोड़ अस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाया...भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में 260 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए युवराज और रैना के बीच 74 रन की अटूट साझेदारी से 14 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली।
तेंडुलकर के वनडे में 18,000 रन पूरे
रेकॉर्डों के बादशाह सचिन तेंडुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल मैच में एक नया मुकाम हासिल किया....सचिन ने 45वां रन पूरा करते ही वनडे में 18,000 रन पूरे कर लिए...वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।
न्यू जीलैंड को हराकर श्रीलंका फाइनल में
वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ये पक्का हो गया कि 2 अप्रैल को होने वाला वर्ल्ड कप फाइनल दो एशियाई देशों के बीच ही खेला जाएगा। न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 218 का टारगेट रखा था। श्रीलंका ने 47.5 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर ही इस टारगेट को हासिल कर लिया।
भारत फाइनल में पहुंचा
मोहाली के महासंग्राम में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली। मुकाबला काफी रोमांचक रहा और आखिरकार बाजी भारत के हाथ लगी। मैन ऑफ द मैच सचिन तेंडुलकर की शानदार 85 रनों की पारी भारत की जीत का आधार बनी। एक तरफ से विकेट गिरते रहे, पर सचिन ने दूसरे छोर को संभाले रखा और भारतीय पारी को बिखरने से बचाया।
भारत ने जीता वर्ल्ड कप
आखिरकार टीम इंडिया ने श्रीलंका को मात देकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया...। अब तक वर्ल्ड कप में बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकने वाले माही ने फाइनल की रात को जश्न की रात में तब्दील कर दिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरी ओर युवराज सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।
टीम के सम्मान में प्रेजिडेंट ने दी पार्टी
28 सालों के बाद देश को वर्ल्ड कप का ताज पहनाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधरों के सम्मान में प्रेजिडेंट प्रतिभा पाटील ने राजभवन में एक पार्टी दी। पाटील ने श्रीलंका के प्रेजि़डेंट महिंद्रा भारत-श्रीलंका वर्ल्ड कप फाइनल मैच का लुत्फ उठाया था। राजभवन में चाय पार्टी आयोजित की गई है, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित टीम के सभी सदस्य मौजूद थे
गुरु गैरी ने छोड़ा टीम का साथ
वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा करने के साथ ही गुरु गैरी का भारतीय टीम के साथ यादगार सफर भी वानखेड़े स्टेडियम पर खत्म हो गया। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन ऑस्ट्रेलियाई कोच ग्रेग चैपल का विवादित दौर खत्म होने के बाद टीम इंडिया से जुड़े थे। उनके बेहद सफल कार्यकाल में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन का दर्जा हासिल किया और क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता।
आईपीएल-4: दनादन क्रिकेट की रंगारंग शुरुआत
आईपीएल चार की दनादन शुरुआत हुई ...चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ इसकी शुरुआत हुई..आईपीएल में भाग लेने वाली सभी दस टीमों और उनके कप्तानों ने इस उद्घाटन समारोह में शिरकत की ...
BUSINESS ENTERTAINMENT
द किंग्स... के सिर ऑस्कर का ताज
हॉलीवुड कोडैक थियेटर में आयोजित ऑस्कर सेरेमनी में टॉम हूपर की फिल्म द किंग्स स्पीच का जलवा कायम रहा। उसे बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। ये फिल्म ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवॉर्ड्स, गोल्डन ग्लोब और स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स में भी कई अवॉर्ड जीत चुकी थी...83वें ऑस्कर में बेस्ट फिल्म के लिए इसका मुकाबला 'ब्लैक स्वान', 'द फाइटर', 'इंसेप्शन', 'द किड्स आर ऑल राइट', '127 ऑवर्स', 'द सोशल नेटवर्क', 'टॉय स्टोरी 3', 'ट्रू ग्रिट' और 'विंटर्स बोन' से था।
और फेमस हो गईं पूनम
मॉडल पूनम पांडे को कोई नहीं जानता था, लेकिन अब उन्हें सब जानते हैं। गुमनाम-सी यह मॉडल इंडिया-पाकिस्तान मैच से ठीक पहले अपने इस बयान को लेकर सुर्खियों में आ गईं कि अगर इंडियन टीम वर्ल्ड कप जीतती है, तो वह न्यूड होंगी।
बेंटले ने उतारी 1.9 करोड़ रुपए की लग्जरी सेडान
ब्रिटिश कार कंपनी बेंटले ने अपनी कॉन्टिनेंटल जीटी लग्जरी सेडान का चार सीटों वाला मॉडल भारत में उतारा । दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.9 करोड़ रुपए है। दो दरवाजों वाली इस कॉन्टिनेंटल जीटी में 12 सिलेंडर वाला इंजन लगा है और य 318 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
रिलायंस का पैट्रोलियम मंत्रालय विरोध
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पेट्रोलियम मंत्रालय के आदेश को मानने से इनकार किया... तेल एवं गैस कारोबार से जुड़ी निजी क्षेत्र की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आदेश को दरकिनार करते हुये इस्पात और तेल रिफाइनरी जैसे गैर- प्राथमिक क्षेत्र को गैस आपूर्ति में कटौती करने से यह कहते हुये इनकार कर दिया कि इसके वित्तीय और कानूनी असर हो सकते हैं।
SBI ने बेस रेट और BPLR बढ़ाया
भारतीय स्टेट बैंक ने बेस रेट में 25 बेसिस पॉइंट बढ़ोतरी कर दी है। बैंक के इस कदम से होम लोन और ऑटो लोन महंगे हुए। एसबीआई ने भारतीय रिजर्व की सालाना मौद्रिक समीक्षा से पहले बेस रेट में बढ़ोतरी की है।

FLASH BACK 2001_JANUARY-FEBUARY

NATIONAL POLITICAL
मंहगाई से साल की शुरुआत
साल की शुरुआत ही महंगाई के साथ हुई.. दिल्ली के थोक बाजार में प्याज की कीमतों ने आसमान छूना शुरु कर दिया....दिल्ली खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 40 से 60 रूपये किलो थी...तो वहीं महंगाई की दूसरी मार बैंकों ने दी...एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक समेत देश के कई प्रमुख बैंकों ने अपनी लेंडिंग और डिपॉजिट दरों में 1% की बढ़ोतरी कर दी...इसके साथ ही इसी दिन सीएनजी के दाम भी बढ़ गए।
सिटीबैंक फ्रॉड: हीरो ग्रुप का संजय गुप्ता गिरफ्तार
गुड़गांव के सिटीबैंक घोटाले के सिलसिले में पुलिस ने हीरो कॉर्पोरेट सर्विसेज के एवीपी और सीएफओ संजय गुप्ता को गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया गया जहां उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया । इस धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी शिवराज पुरी के कहने पर संजय गुप्ता ने कंपनी का पैसा सिटीबैंक में लगवाया और इसके बदले उसे मोटा कमीशन भी मिला।
साल का पहला सूर्यग्रहण
साल का पहला सूर्यग्रहण चार जनवरी को पड़ा, सूर्यग्रहण के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं और साधु-संतों ने पवित्र गंगा में डुबकी लगाई। सूर्य ग्रहण के कारण मंदिरों में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को भी स्नान कराया गया और नए वस्त्र धारण कराए गए
2जी घोटाला: 2001 से सीबीआई जांच शुरू
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले की जांच के लिए आरंभिक जांच दर्ज की । इसके तहत सीबीआई ने 2001 से मामले की आरंभिक जांच शुरू कर दी । सीबीआई ने पीई में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू की ।सीबीआई जांच कर रही थी कि 2001 में एनडीए सरकार ने स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट के लिए 'पहले आओ पहले पाओ' की जो नीति बनाई थी, उसका पालन किया जा रहा था या नहीं। सीबीआई ने उन तमाम मीटिंग के मिनिट्स की जांच की जिसे तमाम तत्कालीन संचार मंत्रियों ने अटेंड किया था।
2G स्पेक्ट्रम घोटाले में केंद्र और 11 कंपनियों को नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व टेलिकॉम मिनिस्टर ए. राजा के कार्यकाल के दौरान आवंटित किए गए 2 जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस को रद्द करने के लिए दायर की गई याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया । सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के साथ 11 कंपनियों को भी नोटिस जारी किया। इन कंपनियों पर स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए जरूरी शर्तों को पूरा नहीं करने का आरोप था। याचिका में ट्राई को भी प्रतिवादी बनाए जाने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने उसको भी नोटिस जारी किया ।
वायुसेना में तीन अहम नियुक्तियां
एयर मार्शल के.जे. मैथ्यूज ने परमाणु हथियारों की जिम्मेदारी देखने वाले एसएफसी का दायित्व संभाल लिया । उधर, एयर मार्शल एन. के. ब्राउन भी वायुसेना के वाइस चीफ बन गए । पश्चिमी मोर्चे पर तैनात एक महत्वपूर्ण हमलावर कोर के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. सिंह को अब इस कोर का जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ नियुक्त किया गया ।
भारतीय वायु सेना में शामिल हुआ स्वदेशी 'तेजस
भारत में स्वनिर्मित और कई प्रकार की भूमिकाएं निभाने में सक्षम लड़ाकू विमान 'तेजस' आईओसी मिलने के साथ ही भारतीय वायु सेना में शामिल हो गया। इसके साथ ही भारत हल्के लड़ाकू विमान  बनाने वाले दुनिया के गिने-चुने देशों की श्रेणी में शामिल हो गया। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने रक्षा और शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में भारतीय वायु सेना  के एयर चीफ मार्शल पी. वी. नाइक को दुनिया के इस सबसे छोटे सैन्य लड़ाकू विमान का सेवा प्रमाण पत्र प्रदान किया।

सुप्रीम कोर्ट का फरमान

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि पत्नी की रजामंदी के बगैर पति किसी बच्चे को गोद लेता है तो ये अवैध है भले ही वह गोद लेने के समारोह में दर्शक के तौर पर मौजूद ही क्यों न हो। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गोद लेने की वैध प्रक्रिया को साबित करने के लिए याचिकाकर्ता को पत्नी की रजामंदी के दस्तावेज भी पेश करने होंगे वरना हिंदू दत्तक पुत्र एवं भरण-पोषण कानून 1956 की धारा 7 के मुताबिक ये प्रक्रिया अवैध मानी जाएगी।

बांदा रेप केस में फंसा BSP विधायक
सीबी-सीआईडी ने बांदा रेप केस की शुरुआती जांच पूरी की। इसमें पाया गया कि बीएसपी के विधायक पुरुषोत्तम नरायण द्विवेदी ने किशोरी के साथ रेप किया था और उसे चोरी के झूठे केस में फंसाया। सीबी-सीआईडी को इस मामले की जांच का आदेश मुख्यमंत्री मायावती ने दिया था।
यूपी में छ महीने में रजिस्‍ट्री कराने का आदेश
आवंटन के छह महीने के अंदर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराना यूपी सरकार ने अनिवार्य कर दिया। हालांकि प्रॉपर्टी का पूरा पैसा जमा करने का प्राधिकरण से तीन साल का समय मिला । शासन ने साफ कर दिया कि अगर आवंटी ने प्रॉपर्टी आवंटन के छह महीने के अंदर रजिस्ट्री नहीं कराई तो उसे डीएम द्वारा तय प्रॉपर्टी के सर्कल रेट के हिसाब से स्टांप शुल्क देना होगा। जो 20 से 50 प्रतिशत तक होगा।
असीमानंद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए
2007 के समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में प्रमुख आरोपी स्वामी असीमानंद को एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दक्षिणपंथी हिन्दू संगठन अभिनव भारत के इस सदस्य के वकील ने बताया कि एनआईए ने अदालत में कहा कि उसे आरोपी को और हिरासत में रखने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उसने जांच पूरी कर ली है। हालांकि, एनआईए ने असीमानंद का बयान रेकॉर्ड करने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आवेदन दिया।
3जी ऑपरेटरों को विडियो कॉलिंग सेवा की अनुमति
सरकार ने 3जी सेवा में कुछ शर्तों के साथ विडियो कॉलिंग की अनुमति दे दी। सरकार ने कहा कि अगर ऑपरेटर ये आश्वासन दें कि वो इस साल 31 जुलाई तक इन सेवाओं की निगरानी के लिए प्रणाली उपलब्ध कराएंगे, तो वे विडियो कॉलिंग सेवा शुरू कर सकते हैं। इससे पहले सरकार ने तीसरी पीढ़ी की मोबाइल सेवाएं दे रही कंपनियों से विडियो कॉलिंग सेवाएं रोकने को कहा था। सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात पर चिंता जताई थी कि विडियो कॉलिंग सेवा को तत्काल पकड़ने की प्रणाली ऑपरेटरों के पास नहीं है।
ढोल की थाप पर मनाई लोहड़ी
देश भर में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। देश भर में लोहड़ी की काफी धूम देखने को मिली। लोगों ने तिल और फुल्लों से लोहड़ी की पूजा की। इसके बाद रेवड़ी और मूंगफली बांटी गई। सबने मिल-जुलकर एक दूसरे को बधाइ दी। ढोल की थाप पर लोग जमकर झूमे। नए युवा जोड़ों में काफी उत्साह देखा गया।.
मनमोहन कैबिनेट में फेरबदल
केंद्र की मनमोहन सरकार के विस्तार में 3 राज्यमंत्री को प्रमोट करके कैबिनटे मंत्री का दर्जा दिया गया ...और बेनी प्रसाद वर्मा नए स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री बनाए गए । कांग्रेसी नेता अश्विनी कुमार, युवा नेता के.सी. वेणुगोपाल को राज्य मंत्री के रूप में मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया । किसी भी मंत्री की छुट्टी नहीं हुई लेकिन कई के मंत्रालय बदल दिए गए।
मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी शुरू
एमएनपी सुविधा से देश भर में मोबाइल सेवा के ग्राहकों को अपना मौजूदा नंबर सरेंडर किए बिना किसी भी दूसरे ऑपरेटर की सेवाएं लेने की सुविधा मिल गई.... इससे पहले यदि कोई ग्राहक अपने मोबाइल सेवा के ऑपरेटर से संतुष्ट नहीं था तो उसे दूसरे ऑपरेटर की सेवाएं लेने पर मौजूदा नंबर भी छोड़ना पड़ता था। इससे ग्राहक को अपने सिम कार्ड में रजिस्टर फोन नंबरों से भी हाथ धोना पड़ता था।
येदियुरप्पा के खिलाफ मुकदमे की इजाजत
राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने मुख्यमंत्री बी एस येदयुरप्पा के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी... इससे पहले राज्यपाल ने कर्नाटक सरकार के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ केस चलाने की अनुमति न देने को कहा गया था। बाद में गवर्नर ने येदयुरप्पा और गृह मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में केस करने की अनुमति दे दी।
RBI ने बढ़ाईं ब्याज दरें, महंगे हो सकते हैं लोन
आरबीआई ने अपनी त्रैमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए मौलिक ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट यानी चौथाई फीसदी तक इजाफा कर दिया। इजाफे के बाद होम कार और एजुकेशन लोन समेत हर तरह के इएमआई पर असर पड़ने की आशंका जताई जाने लगी ....
राजेश तलवार पर कोर्ट में हमला
गाजियाबाद कोर्ट में आरुषि - हेमराज मर्डर केस की सुनवाई के लिए जा रहे आरुषि के पिता राजेश तलवार पर एक शख्स ने फरसे से हमला कर दिया...जैसी ही आरुषि के पिता राजेश तलवार कोर्ट परिसर में दाखिल हुए उत्सव नाम के युवक ने उनके चेहरे पर वार कर दिया। हमला करने वाले युवक को पकड़ लिया गया .... ये वही शख्स था जिसने रुचिका छेड़छाड़ मामले में दोषी , हरियाणा के पूर्व डीजीपी एस . पी . एस . राठौर पर अदालत परिसर में हमला किया था।
लाल चौक पर कड़ा पहरा, बीजेपी कार्यकर्ता-अलगाववादी अरेस्ट, राजघाट पर बीजेपी नेताओं का धरना
गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर के लालचौक पर झंडा फहराने की कोशिश कर रहे बीजेपी के 6 कार्यकर्ताओं को अरेस्ट कर लिया गया। बीजेपी के इन कार्यकर्ताओं को लालचौक से कुछ ही दूरी पर अरेस्ट किया गया। कश्मीर जा रहे अपने नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी कार्यकरकर्ताओं ने दिल्ली में राजघाट पर उपवास और धरना दिया।
करमापा के मठ से 6 करोड़ की विदेशी मुद्रा बरामद
पुलिस ने 17वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजे से जुड़े ट्रस्ट पर छापे के दौरान छह करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की....पुलिस ने करमापा के कुछ सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया...छापे में चीन, ताइवान, जापान, साउथ कोरिया, ब्रिटेन, अमेरिका समेत 25 देशों की मुद्रा बरामद हुई...
13 'आदर्श' आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
आदर्श घोटाले की गाज राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों सुशील कुमार शिंदे, विलासराव देशमुख और अशोक चव्हाण पर गिरी । इस बीच सीबीआई ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि उसने आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जस्टिस बी.एच. मार्लापाल्ले और जस्टिस यू.डी. साल्वे की खंडपीठ ने मामले के एक आरोपी और शहरी विकास विभाग के पूर्व उपसचिव पी.वी. देशमुख की याचिका भी खारिज कर दी।
गिरफ्त में आया घोटालों का राजा
2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने पूर्व टेलिकॉम मिनिस्टर ए. राजा और उनके दो साहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया । इन पर स्पेक्ट्रम आवंटन में कुछ टेलिकॉम कंपनियों को बेजा लाभ पहुंचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने और टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप था। राजा को उनके भाई ए. के. पेरूमल से पूछताछ के एक दिन बाद गरफ्तार किया गया । पेरूमल से अक्टूबर 2007 से जनवरी 2008 के बीच स्पेक्ट्रम हासिल करने वाली कंपनियों कें संगठनों में कथित तौर पर पूंजी लगाने के बारे में पूछताछ की गई ।
करमापा मठ की जमीन अब सरकार के नाम
हिमाचल प्रदेश सरकार ने तिब्बती धर्मगुरु करमापा के निवास स्थान का मालिकाना हक अपने नाम कर लिया। हालांकि, अधिकारियों ने संपत्ति पर कब्जे की संभावना से इंकार किया । उप जिला अधिकारी सहित राजस्व अधिकारियों के एक दल ने ग्यूतो तांत्रिक विश्वविद्यालय और मठ की जमीन को सरकार के नाम करने की औपचारिकताएं पूरी कीं। इनका निर्माण वर्ष 2000 के पहले किया गया।
2जी मामले की जेपीसी से जांच की घोषणा
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के लिए सरकार जेपीसी के गठन के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से जेपीसी के गठन की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध करते हुए कहा, 'इस विशेष परिस्थिति में उनकी सरकार विशेष जेपीसी के गठन के लिए तैयार हुई है।' उन्होंने कहा कि विपक्ष की जेपीसी गठित करने की मांग को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में कोई महत्वपूर्ण कामकाज नहीं हो पाया था।
गोधरा कांड साजिश में 31 दोषी
गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने की घटना को साजिश मानते हुए स्पेशल कोर्ट ने 94 आरोपियों में से 31 को दोषी करार दिया । कोर्ट ने 63 को इस मामले से बरी कर दिया। मौलवी सईद उमरजी को इस घटना का प्रमुख आरोपी माना जा रहा था, लेकिन अदालत ने उन्हें बरी कर दिया। कोर्ट ने माना कि साबरमती के एस 6 कोच को जलाया जाना एक सुनियोजित हमला था। कोर्ट ने हत्या और साजिश रचने के आरोप में 31 लोगों को दोषी पाया।
लोकसभा में रेल बजट पेश
रेल मंत्री ममता बनर्जी ने रेलवे बजट में पश्चिमी यूपी में 2 लोकल ट्रेनों को चलाकर लोगों की प्रॉब्लम को कुछ कम करने का प्रयास किया । 100 नई ट्रेनों को चलाने का प्रावधान बजट में किया गया । रेल बजट पर पैसेंजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की।
संसद में आम बजट पेश
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने वित्त वर्ष 2011-12 के लिए संसद में जो बजट पेश किया ....उसमें जे़वर सस्ते होंने की बात कही गई। वहीं, कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, एलईडी टीवी, हवाई यात्रा और रेडीमेड कपड़े मंहगे हुए। सर्विस पर कस्टम ड्यूटी, एक्साइज ड्यूटी और सर्विस टैक्स आदि में फेरबदल किए जाने से जिन वस्तुआ के दाम कम हुए उनमें फ्रीज, कृषि मशीनरी, कागज, सीमेंट, बैटरी से चलने वाली गाडि़यां, सौर उपकरण शामिल हैं।
DELHI HARYANA
समझौते के बाद गुर्जर आंदोलन खत्म
राजस्थान की सरकारी नौकरियों में 5 % रिजर्वेशन को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जरों और प्रदेश सरकार के बीच समझौता हो गया । इसके बाद गुर्जर आंदोलनकारियों के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने 17 दिनों से चल रहे आंदोलन को खत्म करने की घोषणा कर दी। राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष बैंसला और मंत्रिमंडल समिति के अध्यक्ष गृह मंत्री शांति धारीवाल ने संयुक्त रूप से समझौते की घोषणा की।
हूडा ने 100 एकड़ जमीन से हटाया अतिक्रमण
हरियाणा अर्बन डिवेलपमेंट अथॉरिटी  ने नखड़ौला गांव से लगभग 100 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। हालांकि अभियान के शुरुआत में किसानों ने इसका विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल की के चलते उनका विरोध दब गया। दरअसल, हूडा की ओर से 2 साल पहले गांव नखड़ौला की जमीन का अधिग्रहण सेक्टर 81-86 रोड निकालने को लेकर किया गया था।
फिर शुरू हुआ सीलिंग का सिलसिला

राजधानी में सीलिंग का जिन्न फिर बोतल से बाहर निकल आया । एमसीडी ने उन नोटिफाइड कमर्शल सड़कों की दुकानों को सील करना शुरू किया, जिनका मास्टर प्लान के तहत कनवर्जन चार्ज जमा नहीं कराया गया था। एमसीडी ने कहा कि अपना राजस्व बढ़ाने के लिए ये अभियान शुरू किया गया, जो आगे भी जारी रहेगा।

आईजीआई के लिए 24 x 7 एसी बसें
साइबर सिटी के लोगों के लिए इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट जाना आसान हो गया । गुड़गांव बस अड्डे से डीटीसी की बस ने हवाई अड्डे तक पहला ट्रिप लगाया। डीटीसी सर्विस से एयरपोर्ट का सफर मात्र 45 मिनट का रह गया है। दावा किया गया कि इस सेवा से एक्सप्रेस वे और हाइवे पर बढ़ता दबाव कुछ हद तक कम होगा। इसका अधिकतम किराया महज 25 रुपये होगा।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का इस्तीफा
हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह चट्ठा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के कुछ घंटों बाद उन्हें मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। उनका ये इस्तीफा 28जनवरी 2011 से प्रभावी हुआ।' चट्ठा हुड्डा सरकार के इसके पहले के कार्यकाल (2005-09) में कृषि मंत्री थे।
मिर्चपुर आंदोलन की आग
मिर्चपुर मामले को लेकर पिछले महीने खापों के हिसार जिले में चलाए गए सड़क व रेल रास्ता रोको आंदोलन के दौरान वन विभाग की जमीन पर खड़े पेड़ों को काटे जाने के आरोप में जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में आरोपी लोगों के खिलाफ पांच और एफआईआर दर्ज हुई । खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी में और नारनौंद पुलिस थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई हैं।
दिल्ली मंत्रिमंडल में फेरबदल,
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अपने कैबिनेट में फेरबदल करते हुए मंगतराम सिंघल को सामाजिक कल्याण मंत्रालय से हटा दिया और विधायक रमाकान्त गोस्वामी को मंत्री के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल किया है। शीला दीक्षित ने तीसरी बार दिल्ली सरकार के मुखिया का पदभार संभालने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल में फेरबदल किया ।
INTERNATIONAL
ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ का कहर
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी । बाढ़ के कारण दो से ज्यादा लाख लोगों को बेघर होना पड़ा है। क्वींसलैंड में आई बाढ़ से सबसे ज्यादा मुसीबत रॉकहैम्पटन को झेलनी पड़ी है। इलाके के कई हिस्सों से संपर्क टूटा । फित्जरॉय नदी का जलस्तर बढ़ने से घरों में पानी घुस गया है। बीस कस्बे और शहर बाढ़ की चपेट में आए ।
नेपाल में झालानाथ खनल बने प्रधानमंत्री
नेपाल में सरकार गठन को लेकर सात महीने से जारी गतिरोध भी खत्म हो गया। नेपाल में नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष झालानाथ खनल को प्रधानमंत्री चुन लिया गया। सीपीएन माओवादी प्रमुख पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड के आखिरी समय में खनल के समर्थन में प्रधानमंत्री की दौड़ से हटने के बाद ही उनके इस पद पर चुने जाने का रास्ता साफ हो पाया।
हुस्नी का पद छोड़ने से इनकार
मिस्र में जनता के विद्रोह की अनदेखी कर पद न छोड़ने का ऐलान करने वाले राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के समर्थन में अब सेना भी आ गई। मुबारक के ऐलान के बाद प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए । सेना ने प्रदर्शनकारियों से अपने घरों को लौटने की अपील की, जबकि प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मुबारक के इस्तीफे से कम उन्हें कुछ मंजूर नहीं ।
ऑस्ट्रेलिया का यूरेनियम बेचने से इंकार
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने मीडिया में आई खबरों को दरकिनार करते हुए कहा कि उसने भारत को यूरेनियम बेचने के बारे में अपनी नीति में कोई बदलाव नहीं किया है। वह अभी भी इस बात पर अडिग है कि जब तक भारत परमाणु अप्रसार संधि पर दस्तखत नहीं करता और ऑस्ट्रेलिया के साथ सुरक्षा करार नहीं करता , तब तक वह उसे यूरेनियम नहीं बेचेगा।
बेनजीर हत्या- मुशर्रफ के खिलाफ अरेस्ट वारंट
पाकिस्तान की एक अदालत ने बेनजीर भुट्टो हत्या मामले में पूर्व प्रेजिडेंट परवेज मुशर्रफ के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया । ये वारंट रावलपिंडी के ऐंटी-टेररिजम कोर्ट ने जारी किया । दरअसल पाकिस्तान के पूर्व सैनिक तानाशाह परवेज मुशर्रफ को ये जानकारी थी कि तहरीक-ए-तालिबान का तत्कालीन प्रमुख बैतुल्ला मेहसूद पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की साजिश रच रहा है, लेकिन उन्होंने इस सूचना को सुरक्षा एजेंसियों से छुपाए रखा।
SPORTS
राहुल का अनोखा रिकॉर्ड
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में उतरते ही 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन गए। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स में हुआ टेस्ट मैच द्रविड़ का 150वां टेस्ट था। इस तरह से वो सचिन तेंडुलकर के बाद दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 150 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं।
भज्जी का डबल धमाका
हरभजन सिंह टेस्ट मैचों में 2000 रन और 300 विकेट का डबल पूरा करने वाले दुनिया के 11 वें और भारत के तीसरे क्रिकेटर बने। हरभजन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 32 रन की संख्या छूते ही यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने डेल स्टेन की बॉल पर छक्का जमाकर अपना 2000 वां रन पूरा किया।
पूरी नहीं हुई अफ्रीकी जमीं पर सीरीज जीतने की हसरत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज जीत की भारत की हसरत पूरी नहीं हो सकी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट ड्रॉ समाप्त हो गया। इसके साथ दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। दोनों कप्तानों ने मैच का कोई फैसला न आता देख समय से पहले ही इसे ड्रॉ खत्म करने पर सहमति जता दी।
इंग्लैंड ने 23 साल बाद जीती एशेज
इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रचते हुए 23 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की है। इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 83 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 281 रन बनाकर सिमट गई।
खिलाड़ियों की सजी मंडी
भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर लगभग 11.04 करोड़ रुपये के साथ आईपीएल के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए । आईपीएल सीजन 4 की नीलामी के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों की खूब मांग रही और गंभीर के अलावा तीन अन्य क्रिकेटर 20 लाख डॉलर के बैरियर को छूने में सफल रहे। वहीं दादा यानी गांगुली को कोई खरीददार नहीं मिला
वर्ल्ड कप ट्रॉफी भारत पहुंची
वर्ल्ड कप क्रिकेट की ट्रॉफी भारत पहुंची । वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आयोजित विशेष कार्यक्रम में आईसीसी के अध्यक्ष शरद पवार और टूर्नामेंट के डायरेक्टर प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी ने सीईओ हारुन लोर्गट से ट्रॉफी स्वीकार की। इस मौके पर एक्सचेंज में विशेष घंटा बजाकर वर्ल्ड कप के काउंट डाउन की शुरुआत भी की गई।
अफ्रीकी सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने का सपना टूटा
अफ्रीकी सरजमीं पर 19 साल बाद वनडे सीरीज जीतने का भारत का सपना टूट गया। यूसुफ पठान की धुआंधार सेंचुरी के बावजूद टीम इंडिया पांचवें और अंतिम वन डे क्रिकेट मैच में जीत दर्ज नहीं कर सकी। साउथ अफ्रीका ने पांच वन डे मैचों की सीरीज में 3-2 की दर्ज की है। मैन ऑफ द सीरीज रहे तेज गेंदबाज मॉर्नी मॉर्केल
सचिन को इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आईसीसी के सालाना अवॉर्ड्स में इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया...वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने के ईनाम के रूप में मास्टर को ये सम्मान दिया गया..
क्रिकेट वर्ल्ड कप की रंगारंग शुरुआत
भारतीय सरजमीं पर क्रिकेट वर्ल्ड कप का उद्घाटन कार्यक्रम था..जिसकी शुराआत बेहद शानदार रही...बेहतरीन नजारों से स्टेडियम सज गया था...हर किसी टीम के खिलाड़ी मैदान में मौजूद होकर दर्शकों का अभिवादनम स्वीकार कर रहे थे 
पहले मैच में भारत की धमाकेदार जीत
वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारत ने बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत दर्ज की। भारत ने पहले बैटिंग करके 370 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में बांग्लादेश 283 रन ही बना सका। मैच के  हीरो वीरेंद्र सहवाग रहे, जिन्होने 175 रनों की पारी खेल वन डे में अपना सर्वाधिक निजी स्कोर बनाया
भारत और इंग्लैंड के बीच मैच टाई
वर्ल्ड कप में पने दूसरे मुकाबले में बारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मैच टाई रहा ...सचिन तेंदुलकर ने शतक जड़ा लेकिन सके बावजूद मैच आखिरी गेंद तक खिंच गया...और मैच टाई रहा
BUSS, ENTERTAINMENT
भारत पहुंचा आई पैड
सबसे ज्यादा तेजी से बिकने वाला गैजट आई पैड भारत आ गया । ऐपल की इस टैब्लेट डिवाइस की बिक्री भारत में आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई। वॉरंटी के साथ इसे देश में ही खरीदने का रास्ता खुल गया । पहले ही दिन लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया।
श्वेता तिवारी बनीं बिग बॉस
चर्चित टीवी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार ग्रेट खली को हराकर बिग बॉस सीजन -4 में जीत दर्ज की। कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट हुए बिग बॉस के चौथे सीजन में विजेता बनी श्वेता , इस रिऐलिटी शो की पहली महिला विजेता हैं। इनाम के तौर पर उन्हें एक करोड़ रुपये मिले। कुल 14 हफ्ते तक बिग बॉस के घर में बनी रहीं श्वेता का आखिर में मुकाबला डॉली बिंद्रा , अश्मित पटेल और ग्रेट खली से था।
आखिरकार अलग हुए जॉन-बिपाशा
साल भर की सबसे हॉट जोड़ी जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु आखिरकार एक दूसरे अलग हो गए ...पिछले सात सालों से ये जोड़ी एक दूसरे के साथ थी
पीपली लाइव ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई
आमिर खान की 'पीपली लाइव' ऑस्कर अवॉर्ड्स की दौड़ से बाहर हो गई । भारत की ओर से इस फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था। आमिर खान निर्देशित यह फिल्म 83वें अकैडमी पुरस्कार की विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी के लिए चुनी गई नौ फिल्मों में शामिल नहीं हो पाई। इस साल इस श्रेणी में 65 देशों से फिल्में आई थीं।
कटरीना और प्रियंका के घर इनकम टैक्स का छापा
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के घरों पर सोमवार सुबह इनकम टैक्स अधिकारियों ने छापे मारे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों कटरीना और प्रियंका चोपड़ा के घर पर सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे छापे मारे। सूत्रों के मुताबिक दोनों ऐक्ट्रेसेज ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय गलत जानकारी दी थी और वास्तविक इनकम के बारे में भी उचित जानकारी नहीं दी।
राहत फतेह अली खान हिरासत में लिए गए
जाने-माने पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। भारी मात्रा में अघोषित विदेशी मुद्रा साथ लाने के आरोप में अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए सुपरहिट गाने गा चुके राहत कराची से वहां पहुंचे थे।
रहमान को मिला क्रिस्टल अवॉर्ड
मशहूर भारतीय संगीतकार ए. आर. रहमान को यहां वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की वार्षिक बैठक के उद्घाटन समारोह में क्रिस्टल अवॉर्ड से नवाजा गया। इस मौके पर सरकार, कला, संस्कृति और धर्म से जुड़े 2500 प्रतिनिधि मौजूद थे, जिसमें रूस के राष्ट्रपति भी शामिल थे। 44 वर्षीय रहमान ने डब्लूईएफ की ओर से सालाना दिया जाने वाला यह पुरस्कार ग्रहण किया।
फिल्मफेयर अवॉर्ड दबंग की दबंगई
सितारों से सजी शाम में करण जौहर की फिल्म 'माई नेम इज खान' का जलवा रहा। इसने बेस्ट ऐक्टर शाहरुख खान, बेस्ट डायरेक्टर करण जौहर और बेस्ट एक्ट्रेस काजोल समेत तीनों अवॉर्ड अपने नाम कर लिए। वहीं फिल्मफेयर अवॉर्ड का ये साल कम बजट की फिल्मों के नाम भी रहा। बेस्ट साउंड डिजाइन, बैकग्राउंड स्कोर, सिनेमैटोग्राफी, स्क्रीनप्ले, स्टोरी, क्रिटिक्स मूवी और सपोर्टिंग ऐक्टर सहित सात फिल्मफेयर जीतकर यह फिल्म लोगों में चर्चा का विषय बनी।