Tuesday, 27 December 2011

FLASH BACK 2011_MARCH-APRIL

NATIONAL POLITICAL
गोधरा कांड में 11 को फांसी, 20 को उम्रकैद
अहमदाबाद स्पेशल कोर्ट ने गोधरा कांड के 31 दोषियों में से 11 को फांसी की सजा सुनाई...बाकी 20 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई...आरोपियों को फांसी की सजा का फैसला देते वक्त कोर्ट ने बचाव पक्ष की उस दलील को नहीं माना, जिसमें कहा गया था कि पेट्रोल बाहर से फेंका गया।
पामोलीन मामला बना गले की हड्डी
सुप्रीम कोर्ट ने पी. जे. थॉमस की नियुक्ति रद्द कर दी....इसके बाद वो पहले ऐसे केंद्रीय सर्तकता आयुक्त बन गए हैं, जिनके खिलाफ कोर्ट ने ऐसा कदम उठाया है। केरल का पामोलीन आयात मामला पिछले दो दशकों से उनके लिए गले की हड्डी बना हुआ था...देश के 14वें सीवीसी थॉमस को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने 7 सितंबर, 2010 को विवादास्पद परिस्थितियों में इस पद पर नियुक्त किया था।
हसन अली पर शिकंजा कसा
ब्लैक मनी मसले पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त रवैये के बाद सरकारी जांच एजेंसियां हरकत में आ गई...ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने हसन अली खान को समन भेजे....ईडी ने सभी एयरपोर्टों को लुकआउट सर्कुलर भेजे हैं ताकि अली देश छोड़कर भागने न पाए। हसन अली पर विदेशी बैंकों में ब्लैक मनी रखने और टैक्स चोरी करने का आरोप है।
वरुण ने लिए 7 फेरे, नहीं पहुंचे भाई-बहन
बीजेपी नेता और गांधी-नेहरू परिवार के लाडले वरुण गांधी की शादी उनकी गर्लफ्रेंड यामिनी रॉय के साथ वाराणसी में हुई। इस मौके पर सबकी नजरें वरुण की ताई सोनिया गांधी के परिवार से कौन-कौन शामिल होगा पर लगी हुई थी, पर सोनिया गांधी के परिवार से इस शादी में कोई भी शरीक नहीं हुआ।
हसन अली को जमानत, ईडी को मिली फटकार
मनी लॉन्ड्रिंग और कर चोरी के मामले में स्थानीय अदालत ने हसन अली को जमानत दे दी। कोर्ट ने हसन अली को पूछताछ के लिए 14 दिन के लिए रिमांड पर लेने की ईडी की अर्जी को खारिज कर दिया।
जीएसटी के मसौदे को कैबिनेट की मंजूरी
देश भर में समान वस्तु और सेवा कर लागू करने के लिए संविधान संशोधन विधेयक के मसौदे को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में विधेयक संसद में रखने को हरी झंडी दे दी गई। केंद्र और राज्य सरकारों के बीच मतभेद के कारण जीएसटी लागू करने का मामला दो बार टल चुका था
विकिलीक्स खुलासे पर संसद में जमकर हंगामा
विश्वास मत हासिल करने के लिए 2008 में कथित तौर पर कुछ सांसदों को घूस देने के विकिलीक्स के खुलासे के बाद पहली बार संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ। लोकसभा में विपक्षी दलों का कहना था कि अब प्रधानमंत्री सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं इसलिए उन्हें फौरन पद छोड़ देना चाहिए।
होली के रंगों से सराबोर हुई आमची मुंबई
पूरे देश में होली का त्योहार मनाया गया...रंगों के पर्व होली पर जमकर हुल्लड़बाजी देखी गई...इस दौरान लोगों के समूह ढोल बजाते हुए और होली गीत गाते हुए एक दूसरे को गले लगकर बधाई देने में व्यस्त रहे
शुंगलू कमिटी ने खोली कलमाडी की पोल
सुरेश कलमाडी को एक और झटका देते हुए शुंगलू समिति ने उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के लिए नाममात्र की जवाबदेह और पारदर्शी आयोजन समिति के गठन के लिए आड़े हाथों लिया है। समिति ने शुक्रवार को सार्वजनिक की गई 103 पेजों की अपनी छठी रिपोर्ट में कहा कि आयोजन समिति के प्रमुख का पद पाने और समिति पर प्रशासनिक नियंत्रण पाने के लिए कलमाडी के आधिकारिक दस्तावेजों में बदलाव पाए गए।
सांई बाबा की तबीयत बिगड़ी
सत्य सांई बाबा की तबीयत बिगड़ने से उनके लाखों भक्तगण परेशान हुए। फेफड़ों और सीने में परेशानी के कारण 28 मार्च से अस्पताल में भर्ती सांई बाबा को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर थी
पीएसी में टाटा-राडिया की पेशी
टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित अनियमितता की जांच कर रही संसद की लोक लेखा समिति ने रतन टाटा और नीरा राडिया से पूछताछ की। समिति के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने बताया कि उद्योगपति टाटा ने जहां टैप किए गए फोन में अपनी आवाज होने की बात स्वीकार की, वहीं कॉरपोरेट लॉबीस्ट का सवालों को लेकर रुख टालमटोल वाला रहा।
यूपी में बीजेपी युवा मोर्चा के 400 कार्यकर्ता अरेस्ट
यूपी की खराब कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ विधानभवन का घेराव करने जा रहे बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 400 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। चारबाग स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में जमा हुए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने संबोधित किया। बाद में कार्यकर्ताओं ने विधानभवन की तरफ मार्च शुरू कर दिया
जंतर-मंतर पर अन्ना की हुंकार
देश में गहरी जड़ें जमा चुके भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जन लोकपाल बिल लाने की मांग करते हुए अन्ना हजारे ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। जंतर - मंतर पर सामाजिक कार्यकर्ता हजारे को सपोर्ट करने हजारों लोग जुटे। अन्ना ने उम्मीद की कि 3-4 दिनों में सरकार बाज आएगी
करप्शन के खिलाफ बीजेपी का देशव्यापी अभियान शुरू
घोटालों और काले धन को लेकर यूपीए सरकार को घेरने के इरादे से बीजेपी ने 70 दिन का राष्ट्रव्यापी जनसंघर्ष अभियान शुरू किया। लेकिन इस अभियान में उन पांच राज्यों को शामिल नहीं किया गया, जहां विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। अभियान की शुरुआत दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम से हुई
अन्ना के लोगों ने उमा और चौटाला को मौके से भगाया
करप्शन के खिलाफ लंबी लड़ाई छेड़ने वाले और जन लोकपाल बिल की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे अन्ना हजारे के समर्थकों ने उमा भारती और ओमप्रकाश चौटाला को मौके पर नहीं जाने दिया। दोनों नेता करप्शन के खिलाफ अन्ना की इस मुहिम को अपना समर्थन देने के घोषित मकसद से वहां पहुंचे थे। लेकिन अन्ना पहले ही एलान कर चुके थे कि अब वह किसी भी पार्टी के नेताओं को अपने मंच पर नहीं आने देंगे।
जेल में कैद हसन अली
पुणे के कारोबारी हसन अली खान को ऑर्थर रोड जेल के अंडाकार सेल में रखा गया । हसन अली पर टैक्स चोरी का आरोप है। सूत्रों के मुताहिक खान को अंडाकार सेल में रखा गया, क्योंकि उसने कोलकाता के कारोबारी काशीनाथ तपुरिया से अपनी जान को खतरा होने का दावा किया ।
माया कैबिनेट के दो मंत्रियों ने दिए इस्तीफे
उत्तर प्रदेश के परिवार कल्याण मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और स्वास्थ्य मंत्री अनंत मिश्र ने अपने विभाग में वित्तीय धांधली सामने आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इन दोनों ने सीएमओ बी पी सिंह हत्याकांड की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री मायावती को अपना इस्तीफा सौंप दिया। मुख्यमंत्री ने त्यागपत्र राज्यपाल बी एल जोशी के पास भेज दिए
इलियास कश्मीरी के सिर पर 22 करोड़ का इनाम
'नए बिन लादेन' के रूप में जाने जाने वाले आतंकवादी और मुंबई हमलों के अहम संदिग्ध मोहम्मद इलियास कश्मीरी की सूचना देने पर अमेरिका ने 50 लाख डॉलर  का इनाम घोषित किया । विदेश मंत्रालय ने बताया कि कश्मीरी आतंकवादी संगठन हूजी का कमांडर है, जो अल कायदा से जुड़ा गुट है और इस गुट ने भारत और पाकिस्तान में कई बार हमले किए हैं।
97 घंटे बाद अन्ना हजारे ने तोड़ा अनशन
आखिरकार अपने ९७ घंटे के लंबे अनशन के बाद अन्ना ने अपना अनशन तोड़ा ...दिल्ली समेत पूरे देश में अन्ना समर्थकों में खुशी छा गई....खुशी का आलम ये था कि हर जगह दीवाली जैसा माहौल बन गया...अन्ना की जीत की खुशी में उनके गांव रालेगण में भी जश्न मनाया गया...
MNS फिर उतरी सड़कों पर
राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अब मुंबई और ठाणे में पानीपुरी के ठेले लगाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया । मुंबई और ठाणे में जगह-जगह पानीपुरी वालों के ठेले तोड़े गए , उनके सामान फेंके गए और उन्हें मारा-पीटा गया।
15 अगस्त तक बिल पास नहीं हुआ तो आंदोलनः अन्ना
अन्ना हजारे ने एक बार फिर अपने रुख को कड़ा करते हुए कहा कि जन लोकपाल बिल पारित करने की समय सीमा अब भी 15 अगस्त ही है और अगर उस तारीख तक जन लोकपाल बिल संसद से पारित नहीं कर दिया गया तो वह फिर से आंदोलन शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जनता की इच्छा का सम्मान करते हुए सभी पार्टियां मिल कर इसे पारित कर देंगी।
फर्जी है ये सीडी: प्रशांत भूषण
अपने पिता शांति भूषण की हाल में आई विवादास्पद सीडी को प्रशांत भूषण ने फर्जी करार दिया है। प्रशांत भूषण ने दो फॉरेंसिक लैब की रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि सीडी में कम से कम 6 जगह छेड़छाड़ की गई । उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जल्द ही मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात भी कही ।
सर्कस में बच्चों के काम पर लगा बैन
सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों के सर्कस में काम करने पर बैन लगा दिया। अदालत ने केंद्र सरकार को सर्कस में काम करने वाले बच्चों को वहां से हटाने और उनके लिए पुनर्वास कार्यक्रम बनाने का निर्देश दिया है। जस्टिस दलवीर भंडारी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा, 'बच्चों के मूल अधिकारों की सुरक्षा के मद्देनजर यह जरूरी है कि सरकार इस क्षेत्र में उनके काम करने पर प्रतिबंध लगाने वाली अधिसूचना जारी करे।'
सत्य सांई का देहावसान
न दवा का असर हुआ और न दुआ का और न ही हो सका कोई चमत्‍कार.... सत्‍य साईं बाबा का सामना भी अंतिम सच से हो गया 24 अप्रेल सुबह 7.40 बजे उनका देहावसान हो गया एक महीने पहले बाबा को पुट्टापर्थी के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था शुरू में बताया गया कि उन्‍हें निमोनिया हुआ था। उसके बाद से बीच में कभी उनकी हालत में थोड़ी सुधार की खबर आती, फिर स्थिति बिगड़ती रही

DELHI HARYANA
भारत की सबसे महंगी ढाई सौ करोड़ की शादी
देश की सबसे महंगी शादी में बराती तो बराती भगवान को भी दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया गया। हरियाणा के पूर्व विधायक सुखबीर सिंह जौनपुरिया की बेटी योगिता और दिल्ली के कांग्रेसी नेता कंवर सिंह तंवर के बेटे ललित तंवर की शादी जिसने भी देखी उसके मुंह से सिर्फ वाह निकला। करीब 250 करोड़ की इस शादी में दूल्हे का टीका ढाई करोड़ का किया गया और परिवार के 18 सदस्यों का टीका 1-1 करोड़ से किया गया। शादी में शरीक हुए करीब 2 हजार बारातियों को 30-30 ग्राम के चांदी के बिस्कुट और एक-एक सफारी सूट दिए गए
यूपी-हरियाणा के बीच सीमा विवाद पर बनी सहमति
करीब एक दशक से हरियाणा और यूपी के बीच चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों प्रदेशों की तरफ से कवायद तेज कर दी गई है। दोनों सरकारों ने फैसला किया है कि यमुना नदी में भूमि के कटान के बाद जमीन जिस प्रदेश में निकलेगी उसी प्रदेश के किसानों को जमीन का पट्टा मिलेगा।
साउथ दिल्ली में डीयू की स्टूडेंट का मर्डर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सुबह साउथ दिल्ली में सरेआम गोली मारकर दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा का मर्डर कर दिया गया....हत्या भीड़ भरे फुटओवर ब्रिज पर हुई....बताया गया है कि हत्या का आरोपी राधिका तंवर नाम की इस छात्रा का महीनों से पीछा कर रहा था। राधिका इससे परेशान थी। मुलजिम खुद का रिजेक्शन स्वीकार नहीं कर पा रहा था। जिसके बाद बदला लेने के मकसद से उसने इस वारदात को अंजाम दी।
सीलिंग-तोड़फोड़ पर लगी रोक
केंद्र सरकार ने एमसीडी द्वारा करी जा रही तोड़फोड़ पर एक साल तक के लिए रोक लगा दिया... सरकार ने कहा कि वो इस संबंध में स्पेशल बिल ला रही है, जिसके कारण ये रोक लगाई गई है... निर्देश में कहा गया है कि यूपीए सरकार दिल्ली स्पेशल लॉ एक्ट को एक साल के लिए और बढ़ाने जा रही है जिससे 31 दिसंबर 2011 तक कई इलाकों में सीलिंग और तोड़फोड़ पर रोक रहेगी।
130 मीटर एक्सप्रेस-वे पर किसानों का अड़ंगा
नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक बनाए जा रहे 130 मीटर चौड़े एक्सप्रेस-वे के निर्माण में किसानों ने अड़ंगा लगा दिया । खौदना खुर्द गांव के किसानों ने मांग की कि उन्हें 10 प्रतिशत बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए।
दिल्ली में 500 झुग्गियां जलकर राख
उत्तरी दिल्ली में रिठाला मेट्रो स्टेशन के निकट मंगलवार तड़के झुग्गियों में भीषण आग लगने से 500 से ज्यादा झुग्गियां जलकर नष्ट हो गईं। रिठाला मेट्रो स्टेशन के नजदीक झुग्गियों में देर रात आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की लगभग 22 गाड़ियों को भेजा गया था और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया।''
सेक्स रेश्यो के आंकड़ों से हरियाणा की नींद उड़ी
जनगणना के नए आंकड़ों ने हरियाणा सरकार को चिंता में डाल दिया और वो अपनी संबंधित नीतियों की नई सिरे से समीक्षा करने पर मजबूर हो गई । हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि उन सभी नीतियों की समीक्षा की जाएगी, जिसके वांछित परिणाम नहीं आए ।
आईएनएलडी का फरीदाबाद बंद का ऐलान
हरियाणा में कलेक्टर रेट के विरोध में काफी दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा था। प्रॉपर्टी डीलरों , सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक दल लगातार इसे वापस लेने की मांग लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे। अब राजनीतिक दलों ने प्रदर्शन को बड़ा करने का मन बना लिया । ईएनएलडी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने 11 अप्रैल को फरीदाबाद बंद रखने का ऐलान किया।
एसजीपीसी चुनाव के लिए पार्टियों का रजिस्ट्रेशन शुरू
गुरुद्वारा चुनाव आयोग ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के चुनाव के लिए विभिन्न पार्टियों के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू कर दिया गया। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिह्न की सूची जारी की गई । रजिस्ट्रेशन कराने वाली पार्टियों को इस सूची में दर्ज चुनाव चिह्न ही अलाट किए गए ।
INTERNATIONAL
यमन में सरकार का विरोध उफान पर
यमन की राजधानी सना में सरकार विरोधियों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया दूसरी तरफ राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह ने अरब जगत में विरोध की लहर के पीछे इस्त्राइल और अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया
ब्राजील में कार्निवल समारोह के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में 150 मरे
ब्राजील में प्रसिद्ध त्योहार कार्निवल के दौरान देशभर में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 150 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक लोग घायल हो गए। देश में कुल 1 हजार 46 दुर्घटनाएं हुईं....  
भूकंप के बाद जापान में सूनामी से भारी तबाही
पूर्वोत्तर जापान में 8.9 की तीव्रता वाले जबर्दस्त भूकंप के बाद सूनामी के चलते काफी नुकसान है। भूकंप के चलते जहां कई मकानों में आग लग गई , वही सूनामी की लहरें तटीय इलाकों में कई मकानों , कारों और पोतों को अपने साथ बहा कर ले गईं। हजारों लोगों की मौत हो गई....
जापान के न्यूक्लियर प्लांट में ब्लास्ट
जापान में 140 सालों के इतिहास के सबसे भयानक भूकंप और विनाशकारी सूनामी के बाद फुकुशिमा डायची न्यूक्लियर प्लांट में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के कारण रेडिएशन से उपजे खतरे ने पूरे देश को आशंकाओं के सागर में डाल दिया है। भूकंप और सूनामी के बाद फुकुशिमा प्लांट की यूनिट एक में सामान्य से सैकड़ों गुना ज्यादा रेडिएशन हो रहा था
आइवरी कोस्ट में 'गृहयुद्ध', सैकड़ों मरे
आइवरी कोस्ट के दो राष्ट्रपतियों के बीच तनातनी के कारण देश में भयानक लड़ाई छिड़ गई । अबिदजान शहर में अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राष्ट्रपति अलासान उआतरा के वफादारों और तत्कालीन राष्ट्रपति लॉरांग बैग्बो के समर्थकों के बीच हिंसक संघर्ष शुरु हुआ। सांप्रदायिक हिंसा में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हुई
तुर्की में अल कायदा के 41 आतंकवादी गिरफ्तार
तुर्की की सुरक्षा सेनाओं ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए इंटरनैशनल आतंकवादी संगठन अल कायदा के 41 सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आतंकवादियों में एक विद्रोही नेता भी शामिल थाये गिरफ्तारी देश भर के 50 स्थानों पर छापेमारी के दौरान सम्भव हो सकी। जिन स्थानों पर छापे मारे गए उनमें इस्तांबुल, सेनलेर और कारटाल जिले शामिल हैं।
'सुपरबग' रिसर्च में WHO की भारत को मदद
विश्व स्वास्थय संगठन ने बैक्ट्रीया 'सुपरबग' को लेकर रिसर्च में भारत की मदद करने के संकेत दिए । डब्ल्यूएचओ ने कहा, 'डब्ल्यूएचओ 'सुपरबग' को लेकर रिसर्च में भारत सरकार की सहायता करेगा।' उन्होंने बताया, 'कोई भी शख्स ब्रिटिश स्वास्थ्य पत्रिका 'लेंसेट' के दावों का विरोध नहीं कर रहा है लेकिन वो विज्ञान का विज्ञान के जरिए ही जवाब देंगे।'
पाकिस्तान ने 89 भारतीय कैदियों को रिहा किया
भूलवश सीमा लांघने के कारण भारत और पाकिस्तान की जेलों में बंद कैदियों की रिहाई प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान ने 89 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया। रिहा किए गए ये कैदी सीमावर्ती शहर लाहौर की ओर ले जाए गए, जहां से उन्होंने भारतीय सीमा में प्रवेश किया
SPORTS
आयरलैंड ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया
क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में भारी उलट फेर करते हुए आयरलैंड ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड बने जिसकी कल्पना कभी किसी ने नहीं की होगी। मैच में केविन ओ' ब्रायन ने आईसीसी वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाकर आयरलैंड टीम को ग्रुप-बी के मुकाबले में अपने पड़ोसी इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इंग्लैंड के 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने 5 गेंद बाकी रहते ही 3 विकेट से हरा दिया।
भारत ने आयरलैंड को 5 विकेट से हराया
भारतीय क्रिकेट टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप-2011 के ग्रुप-बी मुकाबले में आयरलैंड को 5 विकेट से हरा दिया....मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए युवराज ने पांच विकेट लिए...इस जीत ने ग्रुप-बी की तालिका में भारत को सबसे ऊपर पहुंचा दिया
भारत ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया
फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत ने नीदरलैंड को आसानी से हरा दिया। हालांकि भारत को उतनी बड़ी जीत नहीं मिल पाई जितनी बड़ी जीत की उम्मीद फैंस कर रहे थे । इस जीत के साथ ही भारत का क्वॉर्टर फाइनल में जाना तय हो गया है।
साउथ अफ्रीका ने इंडिया को 3 विकेट से हराया
डेल स्टेन की कहर बरपाती बोलिंग और आखिरी ओवर में पुछल्लों के आतिशी बैटिंग के दम पर साउथ अफ्रीका ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया....इसके साथ ही ग्रुप ' बी ' मैच में वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश की संभावना बढ़ा ली...साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवर में 13 रन बना कर जीत दर्ज की
साइना ने स्विस ओपन का खिताब जीता
भारतीय बैडमिंटन की सनसनी साइना नेहवाल ने स्विट्जरलैंड में कोरियाई जी हयून सुंग को सीधे गेम में हराकर स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड ट्रॉफी जीती। ये उनका इस साल का पहला खिताब था.... दूसरी वरीयता प्राप्त साइना ने जी हयून को 43 मिनट में 2।-13, 2।-14 से परास्त करके खिताब जीतने के अपने अभियान की शुरुआत की
भारत की वेस्ट इंडीज पर धमाकेदार जीत
युवराज सिंह 113 रन की शानदार सेंचुरी की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को 80 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके साथ ही भारत क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया....जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना था
सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
युवराज सिंह और सुरेश रैना की शानदार बैटिंग के बदौलत टीम इंडिया ने दबाव के क्षणों में बेजोड़ अस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाया...भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में 260 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए युवराज और रैना के बीच 74 रन की अटूट साझेदारी से 14 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली।
तेंडुलकर के वनडे में 18,000 रन पूरे
रेकॉर्डों के बादशाह सचिन तेंडुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल मैच में एक नया मुकाम हासिल किया....सचिन ने 45वां रन पूरा करते ही वनडे में 18,000 रन पूरे कर लिए...वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।
न्यू जीलैंड को हराकर श्रीलंका फाइनल में
वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ये पक्का हो गया कि 2 अप्रैल को होने वाला वर्ल्ड कप फाइनल दो एशियाई देशों के बीच ही खेला जाएगा। न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 218 का टारगेट रखा था। श्रीलंका ने 47.5 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर ही इस टारगेट को हासिल कर लिया।
भारत फाइनल में पहुंचा
मोहाली के महासंग्राम में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली। मुकाबला काफी रोमांचक रहा और आखिरकार बाजी भारत के हाथ लगी। मैन ऑफ द मैच सचिन तेंडुलकर की शानदार 85 रनों की पारी भारत की जीत का आधार बनी। एक तरफ से विकेट गिरते रहे, पर सचिन ने दूसरे छोर को संभाले रखा और भारतीय पारी को बिखरने से बचाया।
भारत ने जीता वर्ल्ड कप
आखिरकार टीम इंडिया ने श्रीलंका को मात देकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया...। अब तक वर्ल्ड कप में बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकने वाले माही ने फाइनल की रात को जश्न की रात में तब्दील कर दिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरी ओर युवराज सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।
टीम के सम्मान में प्रेजिडेंट ने दी पार्टी
28 सालों के बाद देश को वर्ल्ड कप का ताज पहनाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधरों के सम्मान में प्रेजिडेंट प्रतिभा पाटील ने राजभवन में एक पार्टी दी। पाटील ने श्रीलंका के प्रेजि़डेंट महिंद्रा भारत-श्रीलंका वर्ल्ड कप फाइनल मैच का लुत्फ उठाया था। राजभवन में चाय पार्टी आयोजित की गई है, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित टीम के सभी सदस्य मौजूद थे
गुरु गैरी ने छोड़ा टीम का साथ
वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा करने के साथ ही गुरु गैरी का भारतीय टीम के साथ यादगार सफर भी वानखेड़े स्टेडियम पर खत्म हो गया। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन ऑस्ट्रेलियाई कोच ग्रेग चैपल का विवादित दौर खत्म होने के बाद टीम इंडिया से जुड़े थे। उनके बेहद सफल कार्यकाल में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन का दर्जा हासिल किया और क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता।
आईपीएल-4: दनादन क्रिकेट की रंगारंग शुरुआत
आईपीएल चार की दनादन शुरुआत हुई ...चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ इसकी शुरुआत हुई..आईपीएल में भाग लेने वाली सभी दस टीमों और उनके कप्तानों ने इस उद्घाटन समारोह में शिरकत की ...
BUSINESS ENTERTAINMENT
द किंग्स... के सिर ऑस्कर का ताज
हॉलीवुड कोडैक थियेटर में आयोजित ऑस्कर सेरेमनी में टॉम हूपर की फिल्म द किंग्स स्पीच का जलवा कायम रहा। उसे बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। ये फिल्म ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवॉर्ड्स, गोल्डन ग्लोब और स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स में भी कई अवॉर्ड जीत चुकी थी...83वें ऑस्कर में बेस्ट फिल्म के लिए इसका मुकाबला 'ब्लैक स्वान', 'द फाइटर', 'इंसेप्शन', 'द किड्स आर ऑल राइट', '127 ऑवर्स', 'द सोशल नेटवर्क', 'टॉय स्टोरी 3', 'ट्रू ग्रिट' और 'विंटर्स बोन' से था।
और फेमस हो गईं पूनम
मॉडल पूनम पांडे को कोई नहीं जानता था, लेकिन अब उन्हें सब जानते हैं। गुमनाम-सी यह मॉडल इंडिया-पाकिस्तान मैच से ठीक पहले अपने इस बयान को लेकर सुर्खियों में आ गईं कि अगर इंडियन टीम वर्ल्ड कप जीतती है, तो वह न्यूड होंगी।
बेंटले ने उतारी 1.9 करोड़ रुपए की लग्जरी सेडान
ब्रिटिश कार कंपनी बेंटले ने अपनी कॉन्टिनेंटल जीटी लग्जरी सेडान का चार सीटों वाला मॉडल भारत में उतारा । दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.9 करोड़ रुपए है। दो दरवाजों वाली इस कॉन्टिनेंटल जीटी में 12 सिलेंडर वाला इंजन लगा है और य 318 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
रिलायंस का पैट्रोलियम मंत्रालय विरोध
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पेट्रोलियम मंत्रालय के आदेश को मानने से इनकार किया... तेल एवं गैस कारोबार से जुड़ी निजी क्षेत्र की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आदेश को दरकिनार करते हुये इस्पात और तेल रिफाइनरी जैसे गैर- प्राथमिक क्षेत्र को गैस आपूर्ति में कटौती करने से यह कहते हुये इनकार कर दिया कि इसके वित्तीय और कानूनी असर हो सकते हैं।
SBI ने बेस रेट और BPLR बढ़ाया
भारतीय स्टेट बैंक ने बेस रेट में 25 बेसिस पॉइंट बढ़ोतरी कर दी है। बैंक के इस कदम से होम लोन और ऑटो लोन महंगे हुए। एसबीआई ने भारतीय रिजर्व की सालाना मौद्रिक समीक्षा से पहले बेस रेट में बढ़ोतरी की है।

No comments:

Post a Comment