ओलमेडा डे ला कास्टा स्पेन में एक ऐसा गांव है जहां 65 साल से छोटा कोई भी व्यक्ति नहीं है। इस गांव में आखिरी बार 40 साल पहले एक बच्चे का जन्म हुआ था। यहां के निवासियों की औसत आयु 70 साल के करीब है। स्पेन का ये छोटा गांव ओलमेडा डे ला कास्टा विलुप्ति के कगार पर पड़ा है। इस गांव के निवासी स्पेन के सबसे पुराने निवासियों में आते हैं।
हालात ये है कि गांव में जमीन की कीमत नीलामी में 1700 पाउंड (करीब एक लाख 1900 रुपए) आंकी गई।
गांव में मात्र 15 परमानेंट निवासी रहते हैं। इनमें भी 65 साल का सबसे कम उम्र का है। मैड्रिड के कास्टीला ला मांचा से करीब 100 मील ईस्ट में सूखे से इलाके में बसा ये गांव स्पेन के सबसे पुराने गांव के रूप में दर्ज है।
1973 में गांव का स्कूल बंद कर दिया गया। पिछले चार दशकों में गांव की आबादी में काफी गिरावट आई है। खाली पड़े गांव के दर्जनों मकान ढह गए तो कई ढहने के कगार पर हैं। जो लोग बाहर काम धंधे पर चले गए उन्होंने भी अपने परिवार के लोगों को धीरे-धीरे अपने पास बुलाना ही मुनासिब समझा।
No comments:
Post a Comment