Thursday, 11 December 2014

                         अब सियासी पिच पर बल्लेबाजी!
    टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अब राजनीति में अपनी किस्मत अजमा सकते हैं, वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए सहवाग की वापसी टीम में नामुमकिन सी नजर आ रही है...ऐसे में राजनीतिक दलों ने सहवाग को अपनी-अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए मोहरे बिछाने शुरु कर दिए हैं, सूत्रों की मानें तो बीजेपी सहवाग को अपनी पार्टी से जोड़ने के लिए पूरजोर तरीके से प्रयास कर रही है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगया जा सकता है कि बीजेपी ना तो इस बात की पुष्टि कर रही है और ना ही नकार रही है।

   बीजेपी ने सहवाग के लिए अपने दरवाजे खोले हुए हैं लेकिन इस रेस में कांग्रेस भी पीछे नहीं है, कांग्रेस की एक वरिष्ठ नेता की मानें तो सहवाग को टिकट देने की रेस में उनकी पार्टी बीजेपी से भी आगे है। सहवाग का परिवार पिछले पांच दशकों से कांग्रेस पार्टी का वफादार रहा है और उनकी बहन बहन अंजु कांग्रेस के टिकट पर नगर निगम का चुनाव जीत चुकी है, अपनी बहन की जीत के लिए सहवाग ने भी जम कर प्रचार किया था, सहवाग के पुराने कनेक्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि वो दिल्ली विधानसभा का चुनाव कांग्रेस पार्टी की टिकट पर लड़ सकते हैं।

   कांग्रेस और बीजेपी अगर सहवाग पर डोरे डाल रही है तो आम आदमी पार्टी भी पिछे नहीं है, आम आदमी पार्टी का कहना है कि सहवाग की छवि उनका पार्टी की तरह पूरी तरह साफ सुथरी है और सहवाग अगर चाहे तो उनके लिए केजरीवाल के दरवाजे हमेशा खुले हैं। दरअसल सहवाग 24 कैरेट गोल्ड यानी वो खरा सोना हैं जिसे अपना बनाने का मतलब है एक सीट पर जीत पक्की, इसके साथ ही अहसास इस बात की भी है कि जीत महज एक सीट तक नहीं रहेगी बल्की संदेश उन युवाओं तक भी पहुंचेगा जिनकी नजरों में नजफगढ़ के सहवाग की नवाबी आज भी कायम हैं

No comments:

Post a Comment