'B' फैक्टर और हरियाणा
हरियाणा
में चुनावी रंग अब आखिरी चरम
पर है, और चुनाव के
लिए रणक्षेत्र तैयार है.
15 अक्तूबर को जनता
फैसला करेगी कि हरियाणा की
कमान वो किसे सौंपेगी..लेकिन
हर पार्टी का दावा है कि उससे
बेहतर कोई नहीं, लेकिन
पार्टी पॉलिटिक्स से अलग
कुछ रोचक बातों पर नजर डाले
तो, 'B' फैक्टर से
हरियाणा का खास नाता रहा
है...हरियाणा में
सबसे ज्यादा बार कांग्रेस
ने सरकार बनाई है और सभी कांग्रेसी
मुख्यमंत्रियों का नाम अंग्रेजी
के 'बी' अक्षर
से शुरू होता है.
1966 में
हरियाणा के गठन के साथ हुए
पहले विधानसभा चुनाव में
कांग्रेस ने भगवत दयाल शर्मा
को सीएम बनाया था...इसके
बाद साल 1968 में बंसीलाल
सीएम बने और 1975 तक
प्रदेश के सीएम रहे....इसके
बाद बनारसी दास गुप्ता 1977
तक यहां के सीएम रहे,
हरियाणा की जनता ने
भजनलाल पर 1979 से 1986
तक भरोसा जताया और वही
प्रदेश के सीएम रहे, इसके
बाद साल 1991 में फिर
से भजनलाल ने ही प्रदेश की
बागडोर संभाली, यही
नहीं 2005 के बाद से
एक दशक तक कांग्रेस का ही प्रदेश
में शासन रहा है और वर्तमान
में भूपेंद्र सिंह हुड्डा
सीएम हैं.
अब
एक बार फिर चुनाव सामने है और
राज्य में भूपेंद्र सिंह
हुड्डा तीसरी बार मुख्यमंत्री
बनने के लिए पूरे प्रयास कर
रहें हैं. ऐसे में
देखना दिलचस्प होगा कि इस बार
के विधानसभा चुनावों में सीएम
का 'B' फैक्टर काम
करता है या फिर बीजेपी का 'B'
हावी होगा
बहुत उम्दा भाई, ऐसे ही हमेशा अच्छा लिखते जाए
ReplyDelete