बिग बॉस के घर से स्वामी ओम के घर से बाहर होने के बाद अब मनु पंजाबी भी आपको घर में नजर नहीं आएंगे। मनु पंजाबी और स्वामी ओम को सेलिब्रिटी रियलिटी शो 'बिग बॉस' से अचानक बाहर होना पड़ रहा है। पिछले दिनों दिल्ली की एक अदालत द्वारा स्वामी ओम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था जिसके बाद यह तय माना जा रहा था कि कुछ ही दिनों में उन्हें शो से बाहर जाना पड़ेगा. लेकिन यह घरवालों और दर्शकों को चौंकाते हुए शो के सबसे मजबूत प्रतिभागियों में से एक मनु पंजाबी को भी 'बिग बॉस' ने घर से बाहर निकलने के निर्देश दे दिए. दरअसल बताया ये जा रहा है कि मनु पंजाबी की मां का देहांत हो गया है और इस वजह से उन्हें 'बिग बॉस' का घर छोड़ना पड़ा.
Monday, 5 December 2016
Tuesday, 2 August 2016
DU में Admission के लिए Students के पास अब भी चांस
कई College में जनरल के लिए अब भी बची है सीटें, मेरिट लिस्ट के आधार पर हो रहे हैं दाखिले
New
Delhi, August 2 DU डीयू में
दूसरी मेरिट लिस्ट के तहत
Admission शुरू
हो चुके हैं और काफी हद तक सीटें
भर भी चुकी हैं,
College में ज्यादातर
रिजर्व्ड कैटिगरी की सीटें
खाली हैं, लेकिन
कुछ College ऐसे
भी है जहां पर अब भी बीए प्रोग्राम,
बीकॉम ऑनर्स,
इको ऑनर्स जैसे
कोर्स में जनरल केटगरी के लिए
भी चांस है. ऐसे
में तीसरी मेरिट लिस्ट में
भी Students को
DU में
दाखिला लेने का मौका मिल सकता
है.
3 अगस्त को तीसरी
मेरिट लिस्ट
जनरल
केटगरी की जो सीटें बची है वो
बहुत ही कम है, ऐसे
में तीसरी लिस्ट आते ही Students
को अपने लिए सीट
रिजर्व करनी होगी,
नहीं तो मौका हाथ
से निकल सकता है.
मेरिट लिस्ट के
आधार पर DU
में दाखिले के लिए
तीसरी लिस्ट 3 अगस्त
को आएगी.
इन कॉलेजों में है चांस
Students
को तीसरी मेरिट
लिस्ट में इन College
में मौका मिल सकता
है. ARSD
College में अब भी बीकॉम
ऑनर्स, बीकॉम
कोर्स, बीएससी
फिजिकल साइंस, इंग्लिश
ऑनर्स की जनरल कैटिगरी में
भी सीटें खाली हैं। इस College
में ओबीसी समेत
बाकी रिजर्व्ड कैटिगरी की
सीटें भी लगभग कई कोर्सेज में
बची हुई हैं। College
में अब भी कुल 350
से ज्यादा सीटें
बची हुई हैं. मोतीलाल
नेहरू College में
भी बीकॉम, मैथ्स
ऑनर्स, बीएससी
फिजिकल साइंस -
केमिस्ट्री,
बीएससी फिजिकल
साइंस - कंप्यूटर
जनरल कैटिगरी की सीटें खाली
हैं। इन कोर्सेज में रिजर्व्ड
कैटिगरी की सीटों के लिए भी
स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया
है। यहां बाकी कोर्सेज में
रिजर्व्ड कैटिगरी की सीटें
काफी खाली हैं। श्री अरबिंदो
College में
जनरल कैटिगरी में बीकॉम,
बीकॉम ऑनर्स,
इंग्लिश ऑनर्स,
बीए प्रोग्राम,
बीएससी फिजिकल
साइंस समेत कुछ और कोर्सेज
में कई सीटें खाली हैं। College
में जनरल की 150
के आसपास सीटों और
रिजर्व्ड की करीब 50
सीटों के लिए
नोटिफिकेशन निकाला है
Aishwarya पर भड़का Bachchan परिवार !
![]() |
'ऐ दिल है मुश्किल' में Intimate सीन को लेकर नाराजगी |
New Delhi, August 2 बॉलीवुड एक्ट्रेस Aishwarya Rai Bachchan और Ranbir Kapoor की आने वाली फिल्म बीच 'ऐ दिल है मुश्किल' में Aishwarya की एक सीन को लेकर Bachchan परिवार नाराज हो गया है. दरअसल बताया ये जा रहा है कि इस फिल्म में Aishwaryaऔर Ranbir के बीच एक हॉट सीन फिल्माया गया है. और ये सीन अब फिल्म के आने से पहले से ही विवादों में घिर गया है. Aishwaryaऔर Ranbir के इस हॉट सीन से बच्चन परिवार काफी नाराज है.
करण जौहर से बोला बच्चन परिवार सीन हटाओ !
Aishwaryaऔर Ranbir के बीच 'ऐ दिल है मुश्किल' में फिल्माए गए हॉट सीन से बच्चन परिवार न सिर्फ काफी नाराज है, बल्की बताया तो यहां तक जा रहा है कि BigB फिल्म के निर्माता-निर्देशक करण जौहर से Aishwaryaऔर Ranbir के इस हॉट सीन हटाने को कहा है. Aishwarya बच्चन परिवार की बहू हैं, ऐसे में अमिताभ नहीं चाहते थे कि फिल्म में इस तरह का कोई भी सीन हो, जो पर्दे पर बच्चन परिवार की गरिमा को खराब करे
आखिर फिल्म से हटाना पड़ा सीन
आखिर फिल्म से हटाना पड़ा सीन
'ऐ दिल है मुश्किल' के निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने काफी सावधानी के साथ Aishwaryaऔर Ranbir के बीच एक इंटीमेट सीन फिल्माया था. उनकी मानें तो इस सीन को फिल्माते वक्त करण ने खासा ध्यान दिया रखा था कि Aishwaryaऔर Ranbir के बीच फिल्माये जा रहे ये Intimate सीन किसी भी तरह से अश्लील ना लगे, लेकिन इस सीन को इतना ध्यान से फिल्माने के बाद भी बिग बी नाराज हो गए और करण आखिरका करण जौहर को ये सीन फिल्म से हटाना पड़ गया.
ऐश्वर्या और रणबीर के बीच होना था लिपलॉक
ऐश्वर्या और रणबीर के बीच होना था लिपलॉक
इस फिल्म से Aishwaryaऔर Ranbir के बीच फिल्माये गए Intimate सीन को तो हटा दिया गया है, लेकिन इससे पहले इस फिल्म में Aishwaryaऔर Ranbir के बीच एक लिपलॉक भी फिल्माया जाना था. लेकिन इसके लिए खुद Aishwarya ने मना कर दिया था. इसके पीछे वजह Aishwarya ने उम्र का फासला ज्यादा होने बताया था. Ranbir के साथ लिप लॉक नहीं करने के पीछे Aishwarya ने कारण बताया था कि वो Ranbir से उम्र में काफी बड़ी हैं, ऐसे में ये सीन फिल्म में बिल्कुल नहीं जचेगा
Subscribe to:
Comments (Atom)
