Aishwarya पर भड़का Bachchan परिवार !
![]() |
'ऐ दिल है मुश्किल' में Intimate सीन को लेकर नाराजगी |
New Delhi, August 2 बॉलीवुड एक्ट्रेस Aishwarya Rai Bachchan और Ranbir Kapoor की आने वाली फिल्म बीच 'ऐ दिल है मुश्किल' में Aishwarya की एक सीन को लेकर Bachchan परिवार नाराज हो गया है. दरअसल बताया ये जा रहा है कि इस फिल्म में Aishwaryaऔर Ranbir के बीच एक हॉट सीन फिल्माया गया है. और ये सीन अब फिल्म के आने से पहले से ही विवादों में घिर गया है. Aishwaryaऔर Ranbir के इस हॉट सीन से बच्चन परिवार काफी नाराज है.
करण जौहर से बोला बच्चन परिवार सीन हटाओ !
Aishwaryaऔर Ranbir के बीच 'ऐ दिल है मुश्किल' में फिल्माए गए हॉट सीन से बच्चन परिवार न सिर्फ काफी नाराज है, बल्की बताया तो यहां तक जा रहा है कि BigB फिल्म के निर्माता-निर्देशक करण जौहर से Aishwaryaऔर Ranbir के इस हॉट सीन हटाने को कहा है. Aishwarya बच्चन परिवार की बहू हैं, ऐसे में अमिताभ नहीं चाहते थे कि फिल्म में इस तरह का कोई भी सीन हो, जो पर्दे पर बच्चन परिवार की गरिमा को खराब करे
आखिर फिल्म से हटाना पड़ा सीन
आखिर फिल्म से हटाना पड़ा सीन
'ऐ दिल है मुश्किल' के निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने काफी सावधानी के साथ Aishwaryaऔर Ranbir के बीच एक इंटीमेट सीन फिल्माया था. उनकी मानें तो इस सीन को फिल्माते वक्त करण ने खासा ध्यान दिया रखा था कि Aishwaryaऔर Ranbir के बीच फिल्माये जा रहे ये Intimate सीन किसी भी तरह से अश्लील ना लगे, लेकिन इस सीन को इतना ध्यान से फिल्माने के बाद भी बिग बी नाराज हो गए और करण आखिरका करण जौहर को ये सीन फिल्म से हटाना पड़ गया.
ऐश्वर्या और रणबीर के बीच होना था लिपलॉक
ऐश्वर्या और रणबीर के बीच होना था लिपलॉक
इस फिल्म से Aishwaryaऔर Ranbir के बीच फिल्माये गए Intimate सीन को तो हटा दिया गया है, लेकिन इससे पहले इस फिल्म में Aishwaryaऔर Ranbir के बीच एक लिपलॉक भी फिल्माया जाना था. लेकिन इसके लिए खुद Aishwarya ने मना कर दिया था. इसके पीछे वजह Aishwarya ने उम्र का फासला ज्यादा होने बताया था. Ranbir के साथ लिप लॉक नहीं करने के पीछे Aishwarya ने कारण बताया था कि वो Ranbir से उम्र में काफी बड़ी हैं, ऐसे में ये सीन फिल्म में बिल्कुल नहीं जचेगा

No comments:
Post a Comment