Tuesday, 2 August 2016

DU में Admission के लिए Students के पास अब भी चांस

कई College में जनरल के लिए अब भी बची है सीटें, मेरिट लिस्ट के आधार पर हो रहे हैं दाखिले


New Delhi, August 2 DU डीयू में दूसरी मेरिट लिस्ट के तहत Admission शुरू हो चुके हैं और काफी हद तक सीटें भर भी चुकी हैं, College में ज्यादातर रिजर्व्ड कैटिगरी की सीटें खाली हैं, लेकिन कुछ College ऐसे भी है जहां पर अब भी बीए प्रोग्राम, बीकॉम ऑनर्स, इको ऑनर्स जैसे कोर्स में जनरल केटगरी के लिए भी चांस है. ऐसे में तीसरी मेरिट लिस्ट में भी Students को DU में दाखिला लेने का मौका मिल सकता है.

3 अगस्त को तीसरी मेरिट लिस्ट 
जनरल केटगरी की जो सीटें बची है वो बहुत ही कम है, ऐसे में तीसरी लिस्ट आते ही Students को अपने लिए सीट रिजर्व करनी होगी, नहीं तो मौका हाथ से निकल सकता है. मेरिट लिस्ट के आधार पर DU में दाखिले के लिए तीसरी लिस्ट 3 अगस्त को आएगी.

इन कॉलेजों में है चांस 
Students को तीसरी मेरिट लिस्ट में इन College में मौका मिल सकता है. ARSD College में अब भी बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम कोर्स, बीएससी फिजिकल साइंस, इंग्लिश ऑनर्स की जनरल कैटिगरी में भी सीटें खाली हैं। इस College में ओबीसी समेत बाकी रिजर्व्ड कैटिगरी की सीटें भी लगभग कई कोर्सेज में बची हुई हैं। College में अब भी कुल 350 से ज्यादा सीटें बची हुई हैं. मोतीलाल नेहरू College में भी बीकॉम, मैथ्स ऑनर्स, बीएससी फिजिकल साइंस - केमिस्ट्री, बीएससी फिजिकल साइंस - कंप्यूटर जनरल कैटिगरी की सीटें खाली हैं। इन कोर्सेज में रिजर्व्ड कैटिगरी की सीटों के लिए भी स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। यहां बाकी कोर्सेज में रिजर्व्ड कैटिगरी की सीटें काफी खाली हैं। श्री अरबिंदो College में जनरल कैटिगरी में बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स, बीए प्रोग्राम, बीएससी फिजिकल साइंस समेत कुछ और कोर्सेज में कई सीटें खाली हैं। College में जनरल की 150 के आसपास सीटों और रिजर्व्ड की करीब 50 सीटों के लिए नोटिफिकेशन निकाला है

No comments:

Post a Comment