DU में Admission के लिए Students के पास अब भी चांस
कई College में जनरल के लिए अब भी बची है सीटें, मेरिट लिस्ट के आधार पर हो रहे हैं दाखिले
New
Delhi, August 2 DU डीयू में
दूसरी मेरिट लिस्ट के तहत
Admission शुरू
हो चुके हैं और काफी हद तक सीटें
भर भी चुकी हैं,
College में ज्यादातर
रिजर्व्ड कैटिगरी की सीटें
खाली हैं, लेकिन
कुछ College ऐसे
भी है जहां पर अब भी बीए प्रोग्राम,
बीकॉम ऑनर्स,
इको ऑनर्स जैसे
कोर्स में जनरल केटगरी के लिए
भी चांस है. ऐसे
में तीसरी मेरिट लिस्ट में
भी Students को
DU में
दाखिला लेने का मौका मिल सकता
है.
3 अगस्त को तीसरी
मेरिट लिस्ट
जनरल
केटगरी की जो सीटें बची है वो
बहुत ही कम है, ऐसे
में तीसरी लिस्ट आते ही Students
को अपने लिए सीट
रिजर्व करनी होगी,
नहीं तो मौका हाथ
से निकल सकता है.
मेरिट लिस्ट के
आधार पर DU
में दाखिले के लिए
तीसरी लिस्ट 3 अगस्त
को आएगी.
इन कॉलेजों में है चांस
Students
को तीसरी मेरिट
लिस्ट में इन College
में मौका मिल सकता
है. ARSD
College में अब भी बीकॉम
ऑनर्स, बीकॉम
कोर्स, बीएससी
फिजिकल साइंस, इंग्लिश
ऑनर्स की जनरल कैटिगरी में
भी सीटें खाली हैं। इस College
में ओबीसी समेत
बाकी रिजर्व्ड कैटिगरी की
सीटें भी लगभग कई कोर्सेज में
बची हुई हैं। College
में अब भी कुल 350
से ज्यादा सीटें
बची हुई हैं. मोतीलाल
नेहरू College में
भी बीकॉम, मैथ्स
ऑनर्स, बीएससी
फिजिकल साइंस -
केमिस्ट्री,
बीएससी फिजिकल
साइंस - कंप्यूटर
जनरल कैटिगरी की सीटें खाली
हैं। इन कोर्सेज में रिजर्व्ड
कैटिगरी की सीटों के लिए भी
स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया
है। यहां बाकी कोर्सेज में
रिजर्व्ड कैटिगरी की सीटें
काफी खाली हैं। श्री अरबिंदो
College में
जनरल कैटिगरी में बीकॉम,
बीकॉम ऑनर्स,
इंग्लिश ऑनर्स,
बीए प्रोग्राम,
बीएससी फिजिकल
साइंस समेत कुछ और कोर्सेज
में कई सीटें खाली हैं। College
में जनरल की 150
के आसपास सीटों और
रिजर्व्ड की करीब 50
सीटों के लिए
नोटिफिकेशन निकाला है
No comments:
Post a Comment